फॉलो करें

सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग 6वीं मंजिल तक पहुंची, 4 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका

75 Views

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल में लगी आग छटवीं मंजिल तक पहुंच गई. भवन में लगी भीषण आग में कई विभागों की महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई. खासतौर पर ईओडब्ल्यू व लोकायुक्त की शिकायतों की जांच फाइले भी जल गई. करीब चार घंटे से दमकल के वाहन आग पर काबू करने की कोशिश में जुटे हुए है. वहीं भोपाल कमिश्रर हरिनारायणचारी मिश्र का कहना है कि बड़े हिस्से में लगी को बुझा लिया गया है.बताया जाता है कि सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल में आज शाम 4 बजे के लगभग अचानक आग लग गई, आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर दिया, देखते ही देखते भवन से उठ रही आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी. आग लगते ही भवन में उपस्थित लोगों में चीख पुकार व भगदड़ मच गई. आगजनी की घटना में बिल्डिंग में लगे 30 से ज्यादा एसी ब्लास्ट हो गए, फर्नीचर भी जलकर खाक हो गया. आग लगने की खबर मिलते ही एक के बाद एक करीब 20 से ज्यादा दमकल वाहन पहुंचकर आग पर काबू करने की कोशिश में लगे रहे. हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है.सतपुला भवन के अंदर धुआं ही धुआं भरा रहा, जिसके चलते पूरे भवन को खाली कराया गया, बाहर अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की भीड़ एकत्र रही, पूछताछ के दौरान पता चला है कि तीसरी मंजिल में अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना के कार्यालय में आग लगी जो चौथी मंजिल पर स्वास्थ्य संचालनालय  आफिस तक पहुंच गई. इसके बाद  पांचवीं व छठवीं मंजिल तक आग की लपटें पहुंच गई. गौरतलब है कि चौथी मंजिल में लोकायुक्त व ईओडब्ल्यू का आफिस है, यहां पर शिकायतों की जांच फाइलें भी जलकर खाक हो गई. आग से तीसरी मंजिल पूरी तरह से खाक हो गई. भवन के अंदर से धमाकों की आवाजें लगातार आ रही थी. जिससे लोगों में दहशत व्याप्त रही. आगजनी की घटना की खबर मिते ही सीएम शिवराजसिंह चौहान ने स्वयं ही मानिटरिंग शुरु कर दी. उनके निर्देश पर नगर निगम के अलावा आर्मी, आईओसीएल, बीपीसीएल, एयरपोर्ट,  सीआईएसएफ, भेल, मंडीदीप व  रायसेन से फायर ब्रिगेड बुलाई हैं. सूत्रों की माने तो कुछ समय पहले ही स्वास्थ्य विभाग में इंटीरियर डेकोरेशन व रिनोवेशन का काम कराया गया था. जिसके चलते लकड़ी की पुरानी अलमारियां व दूसरे फर्नीचर निकाले गए थे. जो स्वास्थ्य संचालनालय में ही रखे थे. आग इस पुरानी लकड़ी में लगी है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल