फॉलो करें

सशस्त्र सीमा बल 27वीं वाहिनी द्वारा विशाल वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

52 Views
गृह मंत्रालय के  निर्देशानुसार विशाल वृक्षारोपण अभियान का आयोजन दिनांक 25.07.2021 को किया गया। जिसमे गृहमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति की योगदान से यह कार्यक्रम देश के विभिन्न भागो में किया गया तथा इसी की तर्ज पर विशाल वृक्षारोपण अभियान पर दिनांक 25.07.2021 को
27वीं वाहिनी एस० एस० बी० हाउली, बरपेटा (असम) के प्रांगण मे तथा इस वाहिनी के सभी समवाय क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । इस विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कुल 1300 पौधों का रोपण किया
गया, जिसमे वाहिनी कैम्पस एवं आसपास क्षेत्र में 100 पौधे लगाए गए । साथ ही साथ 27वीं वाहिनी के सभी समवायों मे भी वृक्षारोपण किया गया। जिसमे ए समवाय भूटानखुटी में 200 पौधे, सी समवाय बनगाँव में 200
पौधे, डी समवाय भुइयाँपारा मे 60 पौधे, ई समवाय लखीबाज़ार में 200 पौधे, एफ समवाय बरगाँव में 200 पौधे तथा जी समवाय मैनागुरी में 340 पौधे लगाए गए । इस विशाल वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने
में वन विभाग एवं समवाय क्षेत्र के ग्रामीण लोगों का भी उतना ही सहयोग रहा जितना की एसएसबी के जवानों का । विगत वर्ष इस वाहिनी को “वृक्षारोपण अभियान-2020 के तहत कुल 16000 पौधे लगाने का
लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके तहत इस वाहिनी ने वन विभाग, ग्रामीण लोगों तथा स्कूल प्रशासन एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से कुल 18000 से भी अधिक पौधे लगाए । इस वर्ष भी भारत सरकार की वृक्षारोपण अभियान के तहत इस वाहिनी को कुल 14000 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमे से कुल 12639 पौधों का रोपण किया जा चुका है और यह वाहिनी दिए हुए लक्ष्य से अतिरिक्त पौधे लगाने के लिए प्रयासरत है।
इस “विशाल वृक्षारोपण अभियान के तहत लोगों को वृक्षों के महत्व एवं इसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया एवं इन पौधों के सुरक्षा, रख-रखाव, तथा भविष्य मे इसके आवश्यकता के बारे मे जागरूक किया गया। जैसे आज के मौजूदा हालात को देखते हुए इन पौधों के बड़े हो जाने के बाद हमे ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता होगी और आने वाला समय में स्वच्छ हवा और स्वस्थ वातावरण मिलेगा। पोधारोपन के अलावा सभी लोगों को जीवित रखने के जिम्मेवारी भी दी गयी ताकि अधिकांश पौधों को जीवित रखा जा
सके। इस कार्यक्रम मे बहिनी मे संदीक्षा के सदस्य द्वारा भी पोधारोपन किया गया । इस अवसर पर वाहिनी के कमान्डैन्ट अभिषेक आनन्द ने सभी को कहा की पोधा लगाने के साथ साथ उसे बचाए रखने पर जोर दिया जाय नहीं तो हमारी सारी महनत व्यर्थ हो जाएगी । इस अवसर पर अचिंत्य मित्र दितीय कामन्डैन्ट और अन्य उपस्थित थे । बीओपी मे वृक्षारोपण  बिनोद उप कामन्डेन्ट के निदेशन मे सम्पन हुए ।

सशस्त्र सीमा बल 27वीं वाहिनी द्वारा विशाल वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल