फॉलो करें

सिर्फ सीसीटीवी का मॉनिटर हुआ था बंद,सीसीटीवी पूरी तरह से कर रहा था काम-जिला आयुक्त पुरे प्रकरण पर पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर जिला आयुक्त ने किया स्पष्ट*

17 Views
तिनसुकिया प्रेरणा भारती,23 अप्रैल-स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी निगरानी प्रणाली में खराबी की शिकायत राजनैतिक दलों की जाने और सोशल मीडिया में इनको लेकर विभिन्न तरह की चर्चाय होने के पश्चात आज तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्निल पाल ने स्पष्टीकरण देते हुये एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया।इस पत्रकार सम्मेलन में उंसके साथ चुनाव अधिकारी कंकनज्योति सैकिया भी उपस्थित थे।जिला आयुक्त ने पत्रकारों को संबोधित करने हुये कहा कि जो बाते सोशल मीडिया पर हो रही है वह पूरी तरह से निराधार है।उन्होंने विस्तृत रूप से इसकी जानकारी देते हुये कहा की स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी का जो मॉनिटर होता है वह कल देर रात 02:20 बजे पावर आउट होने पर तकनीक समस्या के कारण सीसीटीवी का मॉनिटर बंद हो गया था पर सीसीटीवी द्वारा रिकॉर्डिंग निरंतर जारी था।उन्होंने बताया की देर रात हो हुई समस्या के कारण थोड़ी देर के लिए सीसीटीवी का मॉनिटर बंद जरूर हुआ था पर सीसीटीवी पूरी तरह से काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि सुबह 6 बजे तकनीक टीम द्वारा इस समस्या का समाधान कर ठीक कर दिया गया। जिसके बाद से मॉनिटर पूरी तरह से अच्छी तरह से काम कर रहा है।
उन्होंने कहा यह घटना एक साधारण यांत्रिक खराबी थी और कुछ नही था।उन्होंने कहा जिस दौरान सीसीटीवी का मॉनिटर बंद था उस समय की पूरी रेकॉर्डिंग जिला प्रशासन के पास है अगर किसी को कोई संदेह है तो उस रेकॉर्डिंग को ले सकता है।उन्होंने कहा कि जैसे ही मॉनिटर बंद हुआ वैसे ही सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा राजनैतिक दलों के वहा उपस्थित प्रतिनिधियों को स्ट्रांग रूम दरवाजे तक ले जाया गया उसकी भी रेकॉर्डिंग प्रशासन के पास है।।वही इस पत्रकार सम्मेलन के पश्चात जिला आयुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी एक बैठक की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल