फॉलो करें

सिलापथार में मारवाड़ी युवा मंच एवं समृद्धि शाखा ने एल.पी. स्कूल में लगवाई सत्र 2024-2025 की दसवीं अमृतधारा

38 Views
डिब्रूगढ़ ( असम ) , 16 मई 2024, संदीप अग्रवाल
मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार एवं सिलापथार समृद्धि शाखा ने अमृत धारा प्रकल्प के अंतर्गत अमृत धारा संयोजक/संयोजिका मुकेश जैन एवं कविता महेश्वरी के नेतृत्व में शीशीबर गांव रेलवे स्टेशन एल. पी. स्कूल में दसवां इंसुलेटर वाटर फिल्टर स्थापित किया। इस स्कूल में 30 छात्र है। सर्व प्रथम शाखा की सलाहकार समिति सदस्या रतना तोषनीवाल ने स्कूल के प्रधानाध्यापक हिरोकज्योति भुइयां को अभिवादन करके फूलाम गमछा से अभिनंदन किया। मौके पर अपने संबोधन में अध्यक्षा सोनिया सिंघानिया ने कहा कि हमें जब पता चला कि इस गांव में एक स्कूल है और वहां स्वच्छ पानी की असुविधा है तब हमारी शाखा ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वर्गीय नथमल जी छावछरिया एवं स्वर्गीय भगवानी देवी छावछरिया की पुण्य स्मृति में यह वाटर फिल्टर प्रदान किया है। इस कार्यक्रम में शाखाध्यक्षा सोनिया सिंघानिया, संध्या करवा, खुशी धानुका एवं शाखा के अन्य सदस्यगण की सक्रिय भागीदारी रही | यह जानकारी सिलापथार समृद्धि शाखा की नवनियुक्त जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती कविता महेश्वरी द्वारा दी गई है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल