फॉलो करें

सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना द्वारा देशभर में ग्राम विकास की जानकारी हेतु अनोखी पहल

50 Views
सूर्या फाउंडेशन द्वारा आदर्श गांव योजना के अंतर्गत पांच आयाम – शिक्षा, संस्कार, समरसता, स्वास्थ्य और स्वावलंबन के साथ -साथ विभिन्न प्रकार के अभियान जैसे विश्व योग दिवस, जल संरक्षण, वृक्षारोपण आदि चलाए जा रहे है। इस कार्य में 50 पूर्णकालिक कार्यकर्ता, 600 शिक्षक, 1500 सेवाभावी अपनी सेवाएं दे रहे है।
कोरोना काल में प्रत्यक्ष रूप से लोगो के बीच जाकर मिलना जुलना, काम करना कठिन होने के कारण संस्था ने आपदा को अवसर के रूप में लेते हुए आन लाइन बेबीनार के द्वारा अपने शिक्षक, सेवाभावी और पूर्णकालिक कार्यकर्ताओ को सक्रिय रखने और गांव व समाज से जुड़ी उपयोगी बाते लोगों तक पहुंचाने के लिए एक अनोखी शुरुवात की है। संस्था के माध्यम से मई माह में 5 बेबीनार- पर्यावरण एवम जल संरक्षण वक्ता राकेश जैन जी(अखिल भारतीय सह संयोजक, पर्यावरण विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), वर्तमान समय में गाय और गौ आधारित कृषि का महत्त्व वक्ता सुनील मान सिंहका जी (विश्व हिंदुपरिषद के गोरक्षा विभाग के केंद्रीय मंत्री ,राष्ट्रीय पंचगव्य अनुसंधान समिति व भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य तथा कामधेनु आयोग के पूर्व सदस्य), मेरा गांव-मेरा तीर्थ वक्ता मनोज भाई सोलंकी (अध्यक्ष अक्षय कृषि परिवार गुजरात एवं प्रान्त ग्राम विकास प्रमुख – सौराष्ट्र प्रान्त ), गांव में फैल रहे कोरोना व ब्लैक फंगस की रोकथाम एवम् सुरक्षा वक्ता डा.अनिल अग्रवाल जी ( हृदय रोग विशेषज्ञ महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल दिल्ली, विभाग संघचालक केशवपुरम विभाग), आदर्श गांव पुंसरी की विकास यात्रा वक्ता हिमांशु भाई पटेल (सरपंच आदर्श गांव पुंसरी सांवरकांठा गुजरात) आयोजित किए गए। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए जून माह में गौपालन का वैज्ञानिक प्रबंधन एवम् गौ कृपा अमृतम विषय पर गोपाल भाई सुतारिया (संथापक वंशीगिर गौशाला एवम गौ तीर्थ विद्या पीठ अहमदाबाद) का मार्गदर्शन मिला।आगे भी वर्तमान समय में शिक्षा-बच्चे एवम् अभिभावकों की भूमिका, भारतीय परिवार, महिला सशक्तिकरण, और समाज में संस्कार पक्ष मजबूत कैसे हो आदि विषयों पर वेबीनार के माध्यम से विभिन्न विद्वानों का मार्ग दर्शन मिलेगा। संस्था ने वेबीनार कराकर कार्यकर्ताओं में विषम परिस्थितियों में कार्य करने का गुण विकसित करने तथा ग्राम विकास की नई नई बाते लोगो तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया है ।
उपरोक्त जानकारी .पूर्बोत्तर क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख गजानन चौहान ने प्रदान की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल