फॉलो करें

स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य के हाथ पैर तोड़ने की धमकियाँ देने वालों के खिलाफ सम्मन जारी 

39 Views
सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांस ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य जगदीश सक्सेना की देश को है अति-आवश्यकता। उन्होंने कहा चंद रूपयों के लिए अपने इमान को बेचने वाले चाटूकारों ने 12 नवंबर को एक सच्चे देशभक्त स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य के हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी है। उनके घरेलू समान सहित फाईलों को गायब करने की प्लानिंग बनाने वालों में शामिल पुष्पा उपाध्याय, दिव्या उपाध्याय, बंसती, धर्मवीर, वर्षा जैन, रामकली, प्रेमपाल, प्रिया, लक्षमी उर्फ कोमल, सूरज, कैलाश तथा बंसती के पति के खिलाफ अपनी हिफाजत के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर करने वाले जगदीश सक्सेना ने क्षेत्रीय थाना प्रभारी के समक्ष सबूतों को उपलब्ध कराते हुए धारा: 120, 201, 182, 420, 506-आईपीसी के अलावा सीनियर सिटीजन एक्ट एटेंम टू मर्डर के ब्यांन दर्ज कराने के उपरांत दिल्ली के सागरपुर थाने के थाना प्रभारी सूबे सिंह ने आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तारी करने के पश्चात रिमांड पर लेने के लिए शिकायतकर्ता को सांत्वना देते हुए कहा चाहे कितना बड़ा रसूखदार क्यों नही हो किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। अरविंद चित्रांस ने थाना प्रभारी, हैड कांस्टेबल नरेश कुमार, उपनिरीक्षक कमाल खांन, जांच अधिकारी की प्रशंसा कर अरविंद चित्रांस ने दिल्ली पुलिस कमिंश्नर राकेश अस्थाना से अनुरोध किया है कि थाना प्रभारी सूबे सिंह, उपनिरीक्षक कमाल खांन, हैड कांस्टेबल नरेश कुमार को पदोन्नति देते हुए सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा ऐसे देशभक्त पुलिस अधिकारियों की भारतमाता को अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा जो पूर्णरूप से प्रोपर्टी की मालकिन नही होते हुए भी नियमों का उल्लंघन करते हुए नियम विरूद्ध 7/-रूपए प्रति यूनिट बिजली चार्ज वसूल सकती है तो वह किसी भी अपराधों में सम्मलित हो सकती है। अरविंद चित्रांस ने कहा अदालत से सम्मन जारी होने के पश्चात कानून से बचने के लिए वन रूम सैट खाली करके ना जाने अपने परिवार सहित गायब होने वाली बंसती के पति ने मौके का फायदा उठा प्रेमपाल, धर्मवीर, रेशमा की योजनाअंतर्गत रिवाल्वर को गायब करने में कामयाबी अवश्य हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा अब देखना ये है कि पुलिस को रिवाल्वर बरामद करने में कैसे सफलता प्राप्त होती है। अपराधों को छिपाने के लिए गुंडे बदमाशों के बल पर सीनियर सिटीजनों को नाजायज परेशान करने के लिए धारा: 201-आईपीसी को अंजाम क्यों नही दिया जा सकता। अरविंद चित्रांस ने कहा 47-48 वर्षों तक निस्वार्थभाव से समाज की सेवा करने वाले सीनियर सिटीजन जगदीश सक्सेना जैसे इतिहास पुरूष ने भारत में एक इतिहास रचा है। जिन्हें देश की स्वतंत्र जांच एजेंसी सीबीआई, दिल्ली पुलिस के अलावा सुप्रीम कोर्ट से बिना मांगे अवार्ड प्राप्त होने के साथ सम्मानित पत्र भी प्राप्त हैं। जिन्हें भारत रत्न दिलवाए जाने के लिए क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने जा रहे हैं। वहीं सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांस प्रयागराज उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे। उन्होंने कहा ऐसे सीनियर सिटीजन महानपुरूष को नाजायज परेशान करने के लिए पुष्पा उपाध्याय तथा उसकी लड़की की प्लानिंग अनुसार सीनियर सिटीजनों के दरवाजे के ठीक सामने वाशिंग मशीन, मैले कुचेले कपड़ो को रखने का विरोध करने पर प्रिया, लक्षमी उर्फ कोमल, रेशमा, सूरज, प्रेमपाल परिवार के सभी सदस्यों से एक देशभक्त को घर में घुसकर मारने की धमकियाँ गालियाँ बराबर सुनने को मिल रही हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल