फॉलो करें

15वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल काजलगांव द्वारा सामुदायिक भवन का उद्घाटन, खेल सामग्री वितरण व पशु/मानव चिकित्सा कार्यक्रम का आयोजन

214 Views

कोकराझार , 18 मार्च । 15वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल काजलगांव (चिरांग) के द्वारा ऑक्सीगुरी न. 2 गाँव, थाना – आमगुड़ी, जिला – चिरांग (असम) (बी. ओ. पी. जनताबाजार के नजदीक) में सामाजिक चेतना अभियान के तहत सामुदायिक भवन का उद्घाटन, युवा क्लब के विच खेल समाग्री वितरण व मानव चिकित्सा शिविर और पशु चिकित्सा शिविर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, बोंगाईगांव के उप महानिरीक्षक श्री एंथनी थानमी ने फीता काटकर किया | इस अवसर पर 15वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री दुर्गा बहादुर सोनार, उप कमांडेंट श्री अभिषेक वर्मा, सहायक कमांडेंट (संचार ) श्री प्रभात कुमार, अमटेका के भी.सी.डी.सी. चेयरमैन श्री लॉरेन्स मुचाहरी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजुद थे l

इस कार्यक्रम में मानव चिकित्सक डॉक्टर माधुर्य काकोटी, अमटेका व पशु चिकित्सक डाक्टर एम् पि शर्मा द्वारा आस – पास 06 गांव के 97 पुरुष/ महिला/बच्चे व 1274 पशुओं को चिकित्सा तथा दवा वितरण किया गया |

इस कार्यक्रम के साथ साथ समुदाय कल्याण के तहत ऑक्सीगुरी गाँव में CIVIC ACTION PROGRAMME (NE) 2020-21 के तहत 15वीं वाहिनीं काजलगाँव दुवारा बनाए गए सामुदायिक भवन का उद्घाटन श्री एंथनी थानमी, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, बोंगाईगांव व 15वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री दुर्गा बहादुर सोनार दुवारा किया गया | साथ ही साथ जनता बाजार एरिया के 2 युवा क्लब के विच खेल सामग्री भी वितरण किया गया ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, बोंगाईगांव के उप महानिरीक्षक श्री एंथनी थानमी ने ग्रामीण जनता को आश्वासन दिया कि सीमा क्षेत्र पर रहने वाले जनता की सुरक्षा करने के साथ – साथ उनकी हर किस्म की सहायता करना भी हमारा फर्ज है और एस.एस.बी. आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करती रहेगी l

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल