25 किग्रा गांजा समेत एक तस्कर गिरफ्तार

0
100
25 किग्रा गांजा समेत एक तस्कर गिरफ्तार

नगांव (असम):नगांव पुलिस ने गांजा की तस्करी मामले में शामिल एक तस्कर को भारी मात्रा में गांजा समेत गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बीती रात नगांव के टीएसआई एसआई आभा ज्योति राभा, एसआई अच्युत कृष्णा फुकन ओसी कामपुर पुलिस थाना एसआई (पी) की रितु मणि गोगोई, एसआई (पी) पार्थ प्रतिम गोगोई द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान राजू सिंह (45) को 25.539 ग्राम गांजा समेत गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपित कामपुर शहर के वार्ड नंबर 5 का रहने वाला बताया गया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर से सघन पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here