फॉलो करें

27वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा छह दिवसीय भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

38 Views
भारत सरकार के पहल के अनुसार स्थानीय नवयुवकों को सशस्त्र बल/पुलिस फोर्स ज्वाइन करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु 27 वीं वाहिनी एस एस बी के द्वारा इस वाहिनी के समवाय क्षेत्र लखीबाजार में दिनांक 23 जून से 28 जून तक चलने वाले भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में बक्शा जिलान्तर्गत 27वीं वाहिनी के जिम्मेवारी के क्षेत्र में रहने वाले बोड़ो युवक – युवतियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में चापागुरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक थानेश्वर बसुमतरी ने भी शिरकत किया । पूर्व विधायक ने सभी युवक एवं युवतियों को संबोधित करते हुए वाहिनी के कमांडेंट अभिषेक आनंद एवं सभी उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों का धन्यवाद किया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम से बोड़ो युवक – युवतियों को भर्ती में बेहद सहायता मिलेगी और बोड़ो का फोर्स में प्रतिनिधित्व बढ़ेगा जो इस समुदाय के लिए हितकारी होगा।
तत्पश्चात वाहिनी के कमांडेंट अभिषेक आनंद ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले हजारों बोड़ो युवक एवं युवतियों का अभिवादन किया एवं सभी को इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया एवं भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से सभी को बताया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार व असम सरकार के बीच बोड़ो नेताओं के साथ जनवरी 2021 में हुए समझौते के प्रोविजन के तहत बोड़ो युवाओं की फ़ोर्स में अधिकतम भागीदारी को मद्देनजर रखते हुए 27वीं वाहिनी ने बोड़ो युवक – युवतियों के लिए यह भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया है जो कि 5 दिन तक चलेगा और इस दौरान इस वाहिनी के सभी अधिकारी द्वारा प्रतिदिन आपको गाइड किया जाएगा। उन्होंने बताया की सभी लोग अभी से ही कठिन परिश्रम करें जिससे की भर्ती के दौरान उन्हें किसी भी प्रक्रिया में परेशानी न हो। इस दौरान कमांडेंट महोदय ने बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष विदेश में भी ड्यूटी किया एवं उनके साथ इस वाहिनी की महिला आरक्षी रिंकू स्वर्गइयारी जोकि चयनित होकर संयुक्त राष्ट्र मिशन के लिए काँगो ( अफ्रीका ) में ड्यूटी करके वापस आईं है, उन्हें सबसे परिचित कराया और उसने भी विदेश में अपनी ड्यूटी अनुभव को सभी उपस्थित युवक – युवतियों को साझा किया।
जिसे सभी ने ध्यानपूर्वक सुना और सुनकर सभी बहुत ही प्रभावित हुए तथा एस. एस. बी. में भर्ती होने के लिए दीवानगी दिखाई । कमांडेंट महोदय ने यह भी बताया कि इस वाहिंनी से दो बोड़ो महिला कर्मी का चयन संयुक्त राष्ट्र मिशन के लिए लगातार दो साल हुआ है जो कि एस. एस. बी. की पारदर्शी चयन सिस्टम को प्रदर्शित करता है । फिर कुछ युवकों ने अपने प्रश्न भी पूछे जिसका कमांडेंट ने एक – एक कर उत्तर दिया और उनकी शंकाओं को भी दूर किया । दो – तीन युवतियों को मंच पर बुलाकर अपने महिला बलकर्मियों के सामने खड़ा किया और बताया कि आप बेवजह चिंता न करें कि आपकी हाइट कम है बल्कि इस हाइट में आपका चयन हो सकता है । एक बोड़ो युवक ने कहा कि इस कार्यक्रम से हमे भर्ती होने में काफी मदद मिलेगी ।
इस कार्यक्रम के पश्चात कोविड 19 महामारी के मद्देनजर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 950 युवक – युवतियों को मास्क वितरण किया गया एवं उन्हें इससे बचाव के बारे तथा मास्क पहनने के तरीके के बारे में भी संबोधित किया गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले स्थानीय नागरिक  कनक बोड़ो की गाड़ी से दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी, जो एस. एस. बी को बॉर्डर पिलर निर्माण व मरम्मत के समय बतौर मजदुर सहयोग करते थे।  उनकी आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए कमांडेंट अभिषेक आनन्द ने उनके फ़ोटो पर माल्यार्पण किया व दीपक जलाया तत्पश्चात मृत व्यक्ति की पत्नी श्रीमती पदुमि ब्रह्मा को इंस्पेक्टर पूनम द्वारा शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में परमाधर बसुमतरी, गांव बूढ़ा, सुरेन गोयरी, दौधारा सचिव, युवराज बसुमतरी एवं संनेश्वर बोडो प्रेसिडेंट ऑल बोडो स्टूडेंट यूनियन, बीजू बोरकाचारी यूपीपीएल लीडर एवं 27 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी अचिंत्य मित्रा, उप कमांडेंट डॉ ललित देउरी, सहायक कमांडेंट उमाशंकर पटेल, रवि शेखर झा सहायक कमांडेंट, इंस्पेक्टर पूनम व इंस्पेक्टर हृदयानंद मौजूद रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल