फॉलो करें

28 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया विधायक कौशिक राय ने

46 Views

लखीपुर क्षेत्र के छोटा मामदा से सोनाई आरसीसी पुल तक केंद्रीय सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत कुल 28 करोड़ 82 लाख रुपयों की लागत से 13 किलोमीटर सड़क का लखीपुर के विधायक कौशिक राय, काछाड़ जिला की उपायुक्ता श्रीमती कीर्ति जल्ली तथा लोक निर्माण विभाग लखीपुर के अधिशासी अभियंता शुभम गुप्ता के हाथों फलक अनावरण तथा नारियल फोड़कर सड़क निर्माण का शुभारंभ किया गया।

फलक अनावरण के बाद लखीपुर लोक निर्माण विभाग द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। उक्त सभा में लखीपुर लोक निर्माण विभाग की कार्यवाही अभियंता शुभम गुप्ता ने निर्माण होने वाली सड़क के बारे में जानकारी देते हुए कहा की इस कुल 13 किलोमीटर की लंबाई वाली सड़क पर 4 पुलों का भी निर्माण किया जाएगा, तथा इस सड़क कि चौड़ाई 5.5 मिटर होगा। उनके अनुसार इस सड़क के निर्माण कार्य में बर्तमान बिजली के खंभों को और जलसिंचन बिभाग द्वारा उपयोग किए गए नलों को स्थानांतरित करने के लिए उन्होंने बिभागीय काार्यकर्ताओं को पत्र लिखा गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग तथा मार्गदर्शन का भी अपील किया। ज्ञात हो कि इस सड़क का निर्माण कार्य ठेकेदार देबज्योति देब को मिला है। आज के इस सभा में जिला उपायुक्ता श्रीमती कीर्ति जल्ली ने अपने अभिभाषण में कहा कि सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को पुरी इमानदारी से अपना काम करें , ताकि अगले तीस वर्ष तक इसमें खराबी न आए। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्माण संबंधी कोई भी शिकायत उन तक पहुंचने पर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। कोविड महामारी से बचने के लिए उन्होंने लोगों को हर सरकारी निर्देशों को पालन करने का अपील किया। क्षेत्र के विधायक कौशिक राय ने अपने अभिभाषण में कहा कि सिर्फ नींव रखने से उनके दायित्व समाप्त नहीं होता, कार्य को सकुशल संपन्न कराया जाना ही उनका असली दायित्व है। उन्होंने बताया कि कल 17 जुलाई को भी उन्होंने काछाड़ जिला के सांसद राजदीप राय के उपस्थिति में दो सड़कों का आधार शिला रखा। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को पुरी स्वच्छता के साथ सभी कार्यों को करने का अपील किया। आगे उन्होंने बताया कि क्षेत्र के बिन्नाकांदि इलाके में एक आदर्श महाविद्यालय की स्थापना करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।छोटा मामदा सरकारी अस्पताल को एक 30 शज्या युक्त मध्यम अस्पताल में रुपांतरित किया जाएगा।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काछाड़ जिला उपायुक्ता श्रीमती कीर्ति जल्ली, क्षेत्र के विधायक कौशिक राय, लखीपुर महकुमाधिनेत्री श्रीमती रुथ लिआंथां, लखीपुर लोक निर्माण विभाग के सब डिवीजन आफिसर फकरुल आलम बड़भुइआ, कार्यवाही अभियंता शुभम गुप्ता, सह कार्यवाही अभियंता संजीव कानु, गांव पंचायत सभापति तथा इलाके और भी कई लोग उपस्थित थे। आज के इस सभा का अध्यक्ष राजेश दास ने अपने अभिभाषण में सभी उपस्थित अतिथियों, अधिकारियों तथा जनता को हृदय से आभार व्यक्त किया।

28 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया विधायक कौशिक राय ने

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल