Follow Us

29 नंबर कोकराझार समष्टि में बीपीएफ ओर यूपीपीएल का चुनावी प्रचार

6 Views

कोकराझार , 30 मार्च । 29 नंबर विधानसभा चुनावी क्षेत्र के बीपीएफ के उमीदवार एवं बिधायक रबिराम नारज़ारी ने फकिराग्राम ब्लॉक समिति के अंतर्गत शक्तिआसर्म इलाके के मुखीगाव , चालानी आदि कई इलाकों में चुनावी प्रचार किया ओर रबिराम नार्ज़री ने कहा कि इस समष्टि में रेकॉर्ड वोट के साथ जीत का दावा किया है साथ ही कहा कि कोकराझार इलाके में 1 अप्रेल को प्रधानमंत्री आएंगे इससे बीपीएफ को कोई फर्क नही पड़ेगा और कोकराझार जिले के तीनों समष्टि कोकराझार एस्ट , कोकराझार वेस्ट ओर गोसाइगाव में बीपीएफ ही जीतेगा । वही दूसरी ओर 29 नंबर कोकराझार समष्टि के यूपीपीएल के उमीदवार मोनोरंजन ब्रम्हो भी समष्टि में प्रचार किया और कहा कि इस समष्टि से मेरा जितना तय है । 29 नंबर कोकराझार विधानसभा चुनावी क्षेत्र से को चितेगा इसका फैसला तो आगामी 6 अप्रेल को जनता वोट देकर तय करेगा ।

गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल