पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की *बरपेटा रोड शाखा* तथा *बरपेटा रोड महिला शाखा* के नवनिर्वाचित समिति के पदाधिकारी गणो का शपथ ग्रहण

0
536

रविवार दिनांक 14.3.21 को पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की *बरपेटा रोड शाखा* तथा *बरपेटा रोड महिला शाखा* के नवनिर्वाचित समिति के पदाधिकारी गणो का प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश जी खंडेलवाल द्वारा संयुक्त रूप से शपथ ग्रहण करवाया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय अरुण जी अग्रवाल, प्रांतीय सलाहकार नागरमल जी शर्मा, प्रान्तीय उपाध्यक्ष मंडल (ज) भैरू कुमार जी शर्मा एवं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य के आर चौधरी युवा मंच के उपाध्यक्ष मुख्यालय मुकेश चाचन भी उपस्थित हुए।

सम्मेलन के बरपेटा रोड शाखा के अध्यक्ष गोपाल जी महेश्वरी तथा महिला शाखा के अध्यक्षा सीता देवी हरलालका को मंचासीन करवाया गया।

गोपाल जी महेश्वरी ने स्वागत संबोधन में गर्मजोशी से सभी का अभिवादन किया तथा प्रांतीय अध्यक्ष को बहुत ही कर्मठ व ऊर्जावान दूरदर्शिता वाला व्यक्तित्व बताया। शाखा सचिव मनोज वैद तथा महिला शाखा की सचिव स्मिता शर्मा ने सचिव प्रतिवेदन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों को सदन के सामने जानकारी दी।

मुख्य अतिथि ओम प्रकाश जी खंडेलवाल ने युवा मंच और सम्मेलन को संयुक्त रूप से मिल कर के समाज हित में काम करने का आह्वान किया। युवा शक्ति के बिना समाज सेवा संभव नहीं है। जितनी भी सामाजिक संस्थाएं हैं एक दूसरे के पूरक है प्रतिद्वंद्वी नहीं। हमें समाज हित में युवा शक्ति को उपयोग करके समाज सेवा को सार्थक बनाना है।

कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य व अध्यक्षा सीता देवी हरलालका ने अपने कार्यकाल के दौरान प्राप्त सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया तथा आश्वासन दिया कि नई समिति को भी ऐसा सहयोग मिलता रहेगा।

शिक्षाविद प्रोफेसर राम अवतार महेश्वरी, प्रोफेसर निर्मल कुमार जैन, समाजसेवी राधा किशन चौधरी, शिवरतन जी राठी, निवर्तमान अध्यक्ष श्रीधर जी शर्मा तथा समाज बंधुओं की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ग्रहण लिया।
मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष गोपाल जी महेश्वरी, उपाध्यक्ष राजकुमार जी मोर, अरुण जी जैन, सचिव-मनोज वैद, उपसचिव-प्रमोद जी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-संजय जी जाजोदिया, कार्यकारिणी सदस्य कमल जी शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, प्रदीप जी केडिया, हनुमान अजीतसरिया, शंकर लाल अजीतसरिया, पुरुषोत्तम लाल कानोई, बीरबल पारीक, संजय घिड़ीया, मनोहर लड्ढा, बजरंग लाल सिमलिया, प्रदीप बंग, निर्मल धिरासरिया, राजेश भूरा, अनिल जैन
मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा की अध्यक्षा-ईस्मिता शर्मा, उपाध्यक्ष-विजयलक्ष्मी बोथरा, सचिव-राधा गिनोरिया, सह सचिव -(सांस्कृतिक)-सविता जैन, कोषाध्यक्ष-रितु मोर, प्रचार मंत्री-कुसुम बंग, खेल मंत्री-कुसुम मोर, कार्यकारिणी सदस्याए-मृदुला महेश्वरी, रंजू भगेरिया, लक्ष्मी देवी शर्मा, शायर बोथरा, रितु चौधरी, ममता दूधेरिया, स्मिता धिरासरीया आदि उपस्थित थे।
महिला शाखा की नई सचिव राधा गिनोरिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी प्रचार मंत्री कुसुम बंग ने दी।
Bhaskar Majhi BPRD

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here