फॉलो करें

64वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल में लगाई गई कोरोना वैक्सीन

217 Views

हावली 29 जनवरी 2021: – दिनांक 29 जनवरी 2021 को 64 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बरामा, हावली में जवानों को कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लगाई गई तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए नारे “दवाई भी और कड़ाई भी” का तन और मन से पालन करने का संदेश दिया । आम जनता के बीच वैक्सीन को लेकर व्याप्त भय को दूर करने के लिए नंद किशोर टम्टा कमांडेंट, 64वीं वाहिनी ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाई तथा उनके नेतृत्व में वाहिनी के समस्त चिकित्सा कर्मियों, सफ़ाई कर्मियों तथा चालकों सहित कुल 17 कर्मचारियों को भी कोरोना की कोवैक्सीन लगवाई गई तथा प्रधानमंत्री के नारे “दवाई भी और कड़ाई भी” को सफ़ल बनाने में अपना योगदान दिया । बरपेटा में शुरू हुए इस टीकाकरण के बाद एस एस बी के जवान काफी खुश हैं तथा वैक्सीन लगवाने के पश्चात कार्मिकों ने ये बताया कि वे अच्छा महसूस कर रहे हैं तथा बिना किसी भय के अपनी दैनिक ड्यूटी का पालन कर सकते हैं ।

इस अभियान में नंद किशोर टम्टा, कमांडेंट, 64वीं वाहिनी, ओइनम सोवा सिंह, उप कमांडेंट, संदीप पूनियाँ, उप कमांडेंट, अशोक कुमार, सहायक कमांडेंट (संचार) तथा डा0 एम रंजन सिंह, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा अधिकारी) के अतिरिक्त कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल