यशवंत पांडेय शिलचर 10 सितंबर। आज दुर्गा मंडप घुंघुर में जोश और उत्साह के साथ हिंदी पखवाड़ा 2022 का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने राष्ट्र भाषा के प्रचार प्रसार और दैनंदिन उपयोग के ऊपर जोर दिया। हिंदीभाषी समन्वय मंच व सहयोगी संगठनों द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा के इस विशेष कार्यक्रम में एरिया के जानेमाने लोग उपस्थित थे। हिंदी पखवाड़ा समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष वैकुंठ ग्वाला की अध्यक्षता में आयोजित हिंदी पखवाड़ा के इस कार्यक्रम में आर.ई नरसिंह होम के स्वतवाधिकारी डॉ. रंजन सिंह, प्रेरणा भारती के प्रकाशक तथा आयोजन समिति के महासचिव दिलीप कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष राम सिंहासन चौहान, उपाध्यक्ष राम नारायण नूनिया, संगठन मंत्री सुबास चौहान, कोषाध्यक्ष राजेन कुंवर, डॉ रीता सिंह यादव, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मणि भूषण चौधरी, कवि चंद्र कुमार ग्वाला, कवियित्री श्रीमती डोली शाह मंचासीन थे। इस अवसर पर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पार्घ अर्पण करने के पश्चात क्रमशः एक के बाद एक बच्चों ने अपनी कविता पाठ किया । इस अवसर पर दो कवियों ने स्वरचित २ विशेष कविता सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया ।























