फॉलो करें

दंगों को लेकर बिहार विधानसभा में भारी हंगामा, बीजेपी विधायक को मार्शल ने बाहर निकाला

93 Views

पटना : बिहारशरीफ और सासाराम में हुए दंगों के मामले पर आज बिहार विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के सदस्यों के बीच जमकर नारेबाजी हुई। सदन की कार्रवाई शुरू होते ही नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सासाराम और बिहारशरीफ में हुए दंगों के मामले को उठाया।

वहीं उनकी बातों का जवाब देने के लिए संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी खड़े हुए। हालांकि विपक्षी दलों की मांग थी की मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सदन में आकर जवाब दें। लेकिन उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दोनों में से कोई सदन में मौजूद नहीं थे।

हंगामे के दौरान स्पीकर के आदेश पर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा को मार्शल ने बाहर निकाल दिया। जीवेश मिश्रा चिल्लाते हुए बाहर आये और जमीन पर बैठ गए। जीवेश मिश्रा बेल में आकर नालंदा और सासाराम के मामले पर गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से जवाब देने की मांग कर रहे थे। जीवेश ने कहा – CM से गृह जिला नहीं सम्भल रहा, CM से जवाब देने की मांग करना क्या गलत है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल