फॉलो करें

डिब्रूगढ़ में दस दिवसीय आरोग्य सेविका प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन

237 Views

डिब्रूगढ़ , 30 मई 2023, संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ शहर के ज्योतिनगर स्थित भगवानदास गाड़ोदिया स्मृति भवन परिसर में दस दिनों तक चले एकल आरोग्य सेविकाओं का प्रशिक्षण वर्ग का सफल समापन हुआ। इस प्रशिक्षण वर्ग में माजुली से कुल उन्नीस आरोग्य सेविकाओं ने प्रशिक्षण लिया। डॉ मुकुल भाटिया जी के देखरेख में आयोजित इस वर्ग में उन्हे टेलीपैथी व टेलीमेडिसिन संबंधित विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही वनौषधि के गुण तथा उनके घरेलू व्यवहार, गुण आदि भी विस्तृत रूप से सिखाया गया। ज्ञातव्य हो की प्रति सेविकाओं को अपने गांव सहित दो दो गांवों के लोगों से संपर्क रख उन्हे टेली मेडिसिन संबंधित विषयों की जानकारी देकर उन्हें वनौषधि द्वारा इलाज की भी जिम्मेवारी निभानी होती है। हर दिन दो परिवारों से संपर्क करना प्रत्येक आरोग्य सेविका की जिम्मेवारी होती है।
इस समापन सत्र में उपस्थित थे असम चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सक डॉ. श्रीमंत माधव बरुवा, संभाग के अध्यक्ष श्री प्रदीप बाकलीवाल, प्रभाग प्रमुख श्री रमेश लिम्बु, डिब्रूगढ़ अंचल समिति के अध्यक्ष डॉ महेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष श्री राधेश्याम ढंढ, डिब्रूगढ़ भाग समिति के अध्यक्ष शरद हंसारिया, असम चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सक डॉ गिरिराज खुसरे, असम चिकित्सा महाविद्यालय की सहायक चिकित्सक डॉ, जेनिता बरुआ, डिब्रूगढ़ महिला समिति की वरिष्ठ सदस्या इन्दु देवड़ा, श्रीहरि सत्संग समिति की सचिव कविता हंसारिया, डिब्रूगढ़ महिला समिति की अध्यक्षा श्रुति केजरीवाल, सचिव सारिका मोदी, प्रोजेक्ट संयोजिका आशा केजरीवाल आदि। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मुकुल भाटिया, श्रीमंत माधव बरुवा, श्री प्रदीप बाकलीवाल, रमेश लिम्बु, डिब्रूगढ़ अंचल समिति के अध्यक्ष डॉ महेश कुमार जैन, इंदु जी देवड़ा, कविता हंसारिया ने अपने अपने विचार रखे। सर्वप्रथम डॉ मुकुल भाटिया ने इन वर्ग के लक्ष्य, उद्देश्य, उपयोगिता, विशेषता आदि पर खुलकर प्रकाश डाला। डॉ श्रीमंत माधव बरुआ ने वनौषधि, टेलीमेडिसिन के व्यवहार, उनकी उपयोगिता आदि पर अपने विचार व्यक्त किए वहीं प्रदीप बाकलीवाल ने वनौषधि और उनकी जानकारी और उनके व्यवहार के बारे में विस्तार से बताया। डॉ महेश कुमार जैन ने प्रशिक्षण प्राप्त आरोग्य सेविका बहनों को उनका दायित्व जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने की सलाह दी तथा उनके उज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। इंदू जी तथा कविता जी ने उनके द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्य को ईश्वरीय कार्य बताया। इसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त आरोग्य सेविकाओं में से कुछ ने वर्ग के अपने अनुभव के बारे में बताया।
अंत में पूर्णता मंत्र के साथ इस वर्ग के पूर्ण होने की घोषणा की।
यह जानकारी डॉ महेश कुमार जैन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल