फॉलो करें

असम विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के मंत्री श्रवण कुमार का तूफानी दौरा

255 Views

असम विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद जदयू पार्टी ने पूरी मजबूती के तहत असम में चुनाव लड़ने के लिए अपने नेताओं का दौरा शुरु कर दिया। है इस कड़ी में सबसे पहले जदयू पार्टी ने पांच मार्च से अपने जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार को असम दौरा पर भेज रही है। उनके साथ जदयू पार्टी के और भी वरीय नेतागण रहेंगे।
मंत्री जी का दौरा की सूची कुछ इस तरह है
5 मार्च 2021
इण्डिगो -6E 717 पटना से गौहाटी
बोर्डिंग समय पटना- 3.20 दोपहर
आगमन गौहाटी -5.25 संध्या
रात्री विश्राम -गौहाटी
6 मार्च 2021
8.30 प्रातः लोहड़ी घाट ब्लॉक खेल मैदान में पब्लिक मिटिंग( (जिला-मोरीगांव )के लिये प्रस्थान (120कीलोमीटर) गौहाटी से लोहड़ी घाट मैदान
12.30 से 3 बजे तक सभा पुनः गौहाटी प्रस्थान , गौहाटी में रात्रि विश्राम ।
7 मार्च 2021
11.30 बजे से कला भवन ,गौहाटी में राज्यस्तरीय कार्यकर्ता को संबोधन ।
1.30 बजे-प्रेस को संबोधन
2.30 बजे गौहाटी एअर पोर्ट के लिये प्रस्थान ।
7 मार्च 2021
इण्डिगो- 6E 718 गौहाटी से पटना
बोर्डिंग समय- 5.10 संध्या गौहाटी एअर पोर्ट
पटना एयरपोर्ट पर -7.30 बजे संध्या में ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल