कानपुर, 31 अक्टूबर: विहिप के बहुत पुराने कार्यकर्ता श्रीरामजन्म भूमि आन्दोलन के समय से विहिप के 1984 में पूर्णकालिक बने अवध प्रान्त से सन्तोष अग्निहोत्री जी ने संगठन में बहुत कार्य किया। 1994 में वे झांसी विभाग संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद के दायित्व में थे। उसी समय विहिप में नया गोरक्षा विभाग बनाया गया, उसके प्रान्त प्रमुख का दायित्व संघ के प्रचारक विहिप अवध प्रान्त सह संगठन मंत्री व प्रान्त गोरक्षा प्रमुख निहाल चंद्र तनेजा जी थे। उन्होंने ही सन्तोष अग्निहोत्री जी को विहिप संगठन में जोड़ा था। सन्तोष जी के प्रयास से निहालजी ने झांसी में विहिप की श्री कृष्ण गौशाला दिगारा संचालित की, जिसमें सन्तोष जी ने झांसी के प्रमुख लोगों को जोड़ा। संतोष जी का संगठन के साथ -साथ गौशाला के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा और फिर सीधे विभाग संगठन मंत्री से आप गोरक्षा के काम में आ गए। लगभग सन् 2000 से प्रान्त सह गोरक्षा प्रमुख फिर कानपुर प्रान्त गोरक्षा प्रमुख दायित्व का दायित्व निर्वहन किया। केंद्र झांसी में रहा। वहीँ श्री कृष्ण गौशाला की पूरी चिंता करते थे। कुछ समय से घर पर रहते थे । संगठन के लिए और गौमाताओं के रक्षार्थ सतत् सक्रिय समाज की समस्याओं के प्रति संवेदनशील और कर्मशील थे। ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता सन्तोष अग्निहोत्री जी 24 अक्टूबर दशहरा के दिवस शाम को ह्रदय गति रुक जाने से इस दुनिया से सदा के लिए बैकुंठवासी हो गये। आप सुबह से एक दम अच्छे रहे, शाम तक बिल्कुल ठीक थे। घर में सबको शाम को पान खिलाया और कुर्सी पर बैठे थे उसी दौरान एकदम कुर्सी से गिरे और इस संसार से सदा के लिए विदा हो गए। ऐसे धर्मप्रेमी, समाज सेवी, गोप्रेमी स्वर्गीय सन्तोष अग्निहोत्री को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की एवं प्रभु श्रीराम प्रार्थना किया की दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। इस कठिन समय में सभी स्वजनों एवं परिवारजनों को दुःख सहन करने का धैर्य और संयम प्रदान करें। उपरोक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग के केन्द्रीय मंत्री एवं पालक गुवाहाटी और कोलकाता क्षेत्र उमेश चन्द्र पोरवाल जी ने प्रदान किया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- October 31, 2023
- 10:17 pm
- No Comments
विश्व हिन्दू परिषद् पुखरायां कानपुर देहात के वरिष्ठ कार्यकर्ता सन्तोष अग्निहोत्री का आकस्मिक निधन
Share this post: