फॉलो करें

तिनसुकिया जिला स्तर पर छात्रों के बीच प्रश्न प्रतियोगिता संपन्न ।

100 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 31 अक्टूबर :  राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अधीनस्थ तिनसुकिया समग्र शिक्षा  के सौजन्य से आज दुमदुमा हुनलाल  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में  षष्ठ श्रेणी  से दशमी श्रेणी तक दो शाखा में जिला स्तरीय क्विज़  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।  जिले के सभी पांच सेक्टरों की सर्वश्रेष्ठ दो टीमों ने प्राथमिक और उच्च वर्ग ने भाग लिया । विद्यालय समूह के परिदर्शक वितोपन हाजरिका, दुमदुमा  महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ कमलेश्वर कलिता ,वीर राघव मोरान महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ अमरजीत सैकिया, हुनलाल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल अलीप खान, जिला योजना अधिकारी त्रिदीप शर्मा तामुली, तिनसुकिया शिक्षा क्षेत्र के सेक्टर रिसोर्स पर्सन दुर्जय लोचन चेतिया, बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक सलाहकार सुरूय भुइयां के  अलावा  विभिन्न स्कूलों के शिक्षक और छात्र-छात्राए उपस्थित रहे ।  क्विज़ प्रतियोगिता का संचालन डिगबोई क्विज़ फोरम की अध्यक्ष पल्लव शर्मा और सचिव शाक्य शमिक खाउंड ने किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन हुनलाल हायर सेकेंडरी स्कूल के वरिष्ठ शिक्षिका किरणमय हजारिका ने किया ।पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य अलीप खान, दुमदुमा के दो जोन के मंडल केंद्र समन्वयक करवी सोनवाल, सत्य प्रकाश शाह एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षयित्री द्वारा सहयोग प्रदान  किया गया। प्राथमिक वर्ग में बिपिन बोरा उच्च माध्यमिक  विद्यालय  के दिकुमनी कलिता और पियांशु तांती ने पहला स्थान, दुमदुमा हायर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल की शुभचिता दत्ता और मनसुम पुजारी ने दूसरा स्थान और तीसरा स्थान अंबिकापुर मिडिल इंग्लिश स्कूल के नीरज घिरमिरे और टंक प्रसाद नेपाल ने पाने में  सफल रहा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल