फॉलो करें

बिटीसी सचिवालय में कोविड -19 पर एक समीक्षा बैठक

324 Views

कोकराझार , 20 अप्रेल । बिटीसी सचिवालय के सम्मेलन कक्ष में बीटीआर के चीफ प्रमोद बोड़ो की अध्यक्षता में कोविड -19 पर एक समीक्षा बैठक आयोजित किया गया । इस बैठक में बिटीआर के निदेशक और संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य साथ ही बिटीआर चार जिलोंचारो जिलों के हेल्थ अधिकारी मौजूद थे । इस बैठक में रेलवे स्टेशन में अन्य राज्यो से आ रहे यात्रिओ के कोविड जाच ओर असम बंगाल सीमावरी श्रीरामपुर में भी बाहरी राज्य से आने वालों लोगो की कोविड जांच को लेकर चर्चा किया गया । इस बैठक में बिटीसी के कार्यकारी सदस्य रेव रेवा नार्ज़री , अरूप कुमार दे एमसीएलए विलियम हांसदा , कोकराझार के डीसी , बिटीसी के प्रिंसिपल सचिव BTC के सचिव, डॉक्टर, DPM कोकराझार, शिक्षा निदेशक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के निदेशक और BTC के अन्य अधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे ।

कोकराझार , 20 अप्रेल । कोविड 19 को लेकर जहां एक ओर पूरे देश मे हाहाकार लगा हुवा है वही पिछले एक सप्ताह से कोकराझार जिले के फकिराग्राम में गैस की किल्लत से लोगो मे हाहाकार लगा हुवा है । फकिराग्राम के ग्राहकों का अधिकांश गैस सिलेंडर का खाता सापतग्राम ओर दोतमा के अंतर्गत है । होम दिलबरी तो दूर की बात है । फकिराग्राम के सब रिटेलर को सापतग्राम सापतग्राम ओर दोतमा के गैस एजेंसी वाले गैस सिलेंडर के खाते के अनुपात में गैस सिलेंडर नही दिए जाने का आरोप स्थानीय लोगो ने लगाया है । वही पिछले एक सप्ताह से गैस सिलेंडर की किलत के लिए फकिराग्राम अंचल में हाहाकार मचा हुवा है । वही कुछ लोग इसी बीच इसका फायदा उठाकर गैस सिलेंडर का कालाबाजारी कर रहे है और ऊची कीमत में गैस सिलेंडर बेच रहे है । स्थानीय लोगी ने स्थानीय प्रसासन को इस ओर ध्यान देने की मांग किया है ओर फकिराग्राम में हो रही गैस की किल्त को जल्द से जल्द दूर किये जाने की मांग किया है ।

गोपाल प्रसाद, कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल