जिला उपायुक्त सभागार में मिडिया को संबोधित करते हुए असम सरकार द्वारा घोषित नयी नियमावली में निर्धारित किया गया कि अन्य राज्यों से आये हर यात्री का कोविद टेस्ट होगा लेकिन आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 500 रुपये देने होंगे.आज सात हवाई जहाजों में 690 यात्री आये उन्हें नजदीक के टीकल मोडल होस्पिटल में बसों द्वारा ले जाया गया लेकिन विभिन्न बहानों तथा कारणों से लगभग 300 विमान यात्री भाग गए. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त जिला उपायुक्त सुमित सतावन ने इसे दूर्भाग्य पूर्ण बताते हुए कहा कि सब पर विभिन्न धारा के अनुसार एफआईआर दर्ज किया जायेगा तथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी.बताया कि हमारे पास सिर्फ 5-6 पुलिस के लोग सहायता के लिए थे तथा हम भी कोविद के समय दूर दूर से आये यात्रियों के साथ ज्यादती नहीं करना चाहते लेकिन कानून का उलंघन करने वाले वीआईपी पैसेंजर नहीं हो सकते.
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- April 23, 2021
- 5:39 am
- No Comments
बिना कोविद टेस्ट से भागे 300 विमान यात्रियों पर होगी कानूनी कार्रवाई- एडीसी सुमित सतवान
Share this post: