नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि देश में अब तक ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमायकोसिस के 40,845 मामले सामने आए हैं और इनमें से 31,344 मामले प्रकृति में राइनोसेरेब्रेल हैं। राइनोसेरेब्रेल म्यूकोरमायकोसिस साइनस, नाक की नली, मुंह और मस्तिष्क में फंगस के चलते होने वाला दुर्लभ प्रकार का संक्रमण है।
85.5 फीसद लोगों को हुआ था कोरोना
कोविड-19 पर उच्च स्तरीय मंत्री समूह (जीओएम) की 29वीं बैठक में हर्षवर्धन ने सदस्यों को बताया कि इस बीमारी से अब तक 3,129 लोगों की मौत भी हुई है। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस से संक्रमित होने वालों में से 85.5 फीसद यानी 34,940 लोगों को कोरोना हुआ था, 64.11 फीसद यानी 26,187 डायबिटिज से पीडि़त थे और 21,523 यानी 52.69 फीसद लोगों को संक्रमण के दौरान स्टेरायड दिए गए थे।
32 फीसद 18-45 आयुवर्ग के
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि म्यूकोरमायकोसिस से संक्रमित कुल मरीजों में से 13,083 यानी 32 फीसद 18-45 वर्ष आयुवर्ग के हैं। 45-60 वर्ष आयुवर्ग के 42 फीसद यानी 17,464 मरीज थे और 60 साल से अधिक उम्र के संक्रमितों की संख्या 10,082 यानी 24 फीसद थी।
अभी खत्म नहीं हुई दूसरी लहर
समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पाल ने जीओएम को बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए जरूरी है कि लोग बचाव के नियमों का पालन करते रहें। घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाए, दो गज की दूरी बनाए रखें और समय-समय पर हाथ धोते रहें।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि देश के 80 जिलों में अभी भी संक्रमण दर ज्यादा बनी हुई है। किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है। वैक्सीन को लेकर अफवाहों को खारिज करते हुए भार्गव ने कहा कि देश में लगाई जा रही वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी हैं।
संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट
कोरोना महामारी की दूसरी में संक्रमण के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं। महामारी के चलते रोजाना होने वाली मौतें भी कम हो रही हैं। मरीजों के उबरने की दर भी बढ़ रही है और सक्रिय मामलों की संख्या दिन प्रति दिन कम हो रही है।
24 घंटे में 46,148 नए केस मिले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 46,148 नए केस मिले हैं और 979 लोगों की मौत हुई है। पिछले 76 दिनों में मृतकों की यह सबसे कम संख्या है। मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 96.80 फीसद हो गई है।