फॉलो करें

मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ प्रगति की 15 वीं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण तथा वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

18 Views
रिद्धि सहरिया बनी शाखाध्यक्षा, रुचि गाड़ोदिया संभालेंगी सचिव की कमान, प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान ने करवाया शपथ पाठ
डिब्रूगढ़ ( असम ) , 1 मई , संदीप अग्रवाल
मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ प्रगति शाखा की 15 वीं कार्यकारिणी ( सत्र 2024 – 25 ) के शपथ ग्रहण तथा वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन गत 29 अप्रैल को शहर के हनुमान सिंघानिया रोड स्थित होटल टी. सिटी में किया गया | पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान की गरिमामई उपस्थिति में तथा पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रितेश खटेड , मंडल ”  बी ” के मंडलीय सहायक मंत्री युवा मनीष देवड़ा की मौजूदगी में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ | कार्यक्रम की शुरुआत में डिब्रूगढ़ प्रगति की शाखाध्यक्षा रेखा गोयंका, सचिव स्वाति अग्रवाल , कोषाध्यक्ष अभिलाषा हरलालका सहित सभी अतिथियों को मंचासीन करवाया गया | सभी आमंत्रित अतिथियों के करकमलों से भगवान गणपति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया | मंचासीन सभी अतिथियों का डिब्रूगढ़ प्रगति शाखा की ओर से एक दुपट्टा तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया | सचिव स्वाति अग्रवाल ने सचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत की | शाखाध्यक्षा रेखा गोयंका ने अपना स्वागत संबोधन रखा | कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित प्रांत की प्रथम महिला श्रीमती पूनम जी जालान ( धर्मपत्नी पंकज जालान , प्रांतीय अध्यक्ष) का भी आयोजकों की ओर से सम्मान किया गया तथा उन्हें मंचासीन भी करवाया गया | कार्यक्रम में उपस्थित पूर्वोत्तर प्रांतीय टीम के अन्य पदाधिकारियों सहित स्थानीय अन्य सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों का भी आयोजको की ओर से सम्मान किया गया | रेखा गोयंका ने उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें हर प्रकल्प में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करनी वाली शाखा की कुछ सदस्याओं को अध्यक्षीय सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया | उसके बाद प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान नवनिर्वाचित शाखाध्यक्षा रिद्धि सहरिया को शपथ वाक्य पाठ करवाते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी | निवर्तमान अध्यक्षा रेखा गोयंका ने अपने अध्यक्ष पद की लेपल पीन नई अध्यक्षा को प्रदान की | नई अध्यक्षा को मंचासीन करवाया गया और उनकी अध्यक्षता में कार्यक्रम आगे बढ़ा | पंकज जालान ने नई टीम की सचिव रुचि गाड़ोदिया , कोषाध्यक्ष रजनी अग्रवाल को भी शपथ पाठ करवाया |
तथा अन्य कार्यकारिणी सदस्य को युवा मनीष देवड़ा तथा रितेश खटेड ने शाखा से जुड़ने वाली नई सदस्याओं को शपथ पाठ करवाया | अपने संबोधन में रिद्धि सहरिया ने कहा कि सर्वप्रथम मैं मंच मशाल को नमन करती हूं जिसने मुझे इस काबिल बनाया कि मैं शाखास्तर पर अपना नेतृत्व कर सकूं | साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान शाखा की सभी सदस्याओं से उन्हें सहयोग करने का आग्रह किया | अपने संबोधन में पंकज जालान ने नई टीम को अपनी शुभकामनाएं दी | उन्होंने कहा कि हमें गर्व है की हम मारवाड़ी है , हम सभी को अपनी पहचान मारवाड़ी बतानी चाहिए, हमें मारवाड़ी समाज की अखंडता को बचाना है , एकजुट बनाना है , सभी को मिलकर कार्य करना है | साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्र तथा प्रांत द्वारा आगामी दिनों में नारी सशक्तिकरण पर भी कुछ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे | उन्होने नारी की महत्ता पर भी प्रकाश डाला , उन्होंने कहा कि नारी पुरषों से भी महान है, हम हमेशा नारियों के साथ है | उन्होंने मंच से जुड़ी काफी महत्वपूर्ण बातों से भी सभी को अवगत कराया | कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रितेश खटेड और युवा मनीष देवड़ा सहित उपस्थित अन्य समाजबंधुओं ने भी अपने विचार रखें | सभी ने अपनी मायड़ भाषा के इस्तेमाल पर जोर देने का आग्रह किया | पंकज जालान ने डिब्रूगढ़ प्रगति शाखा की पूर्व शाखाध्यक्ष तथा प्रांत में नारी चेतना की पूर्व संयोजिका ऋतु केजरीवाल को नारी चेतना की वाइस प्रेसिडेंट बनाए जाने की भी घोषणा की | कार्यक्रम का संचालन बहुत ही खूबसूरती से ऋतु केजरीवाल तथा रचना जैन ने किया | उक्त कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ शाखा , डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा के पदाधिकारियों सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे | नई सचिव रुचि गाड़ोदिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया | राष्ट्र गान के साथ सभा समाप्त हुई | यह जानकारी पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय जनसंपर्क समन्वयक युवा संदीप अग्रवाल द्वारा दी गई है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल