फॉलो करें

Mukesh Ambani Birthday: 66 साल के हुए मुकेश अंबानी, दो दशक में रिलायंस को बनाया 15 लाख करोड़ की कंपनी

73 Views
Mukesh Ambani Birthday मुकेश अंबानी की रिलायंस में एंट्री 1981 में हुई थी। पिता धीरूभाई अंबानी के जाने के बाद उन्होंने 2002 में कंपनी की कमान संभाली थी। इसके बाद से वे रिलायंस को 20 गुना बड़ा कर चुके हैं। (जागरण ग्राफिक्स)

नई दिल्ली,एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी का आज जन्मदिन है। वे 66 साल के हो गए हैं। मुकेश अंबानी का नाम उन चुनिंदा लोगों में शामिल किया जाता है, जिन्होंने अपने पारिवारिक कारोबार को नई बुलंदियों पर पहुंचाया। इस वजह से उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज 15 लाख करोड़ की मार्केट कैप के साथ आज देश की सबसे मूल्यवांन कंपनी है। यहीं नहीं रिलायंस का नाम दुनिया की 50 सबसे मूल्यवांन कंपनियों में भी शामिल हैं।फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक वे 84.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान हैं।

मुकेश अंबानी का सफर

मुकेश अंबानी का जन्म खाड़ी देश यमन में 19 अप्रैल 1957 को हुआ था। इसके बाद वे अपने परिवार के मुंबई (उस समय बॉम्बे) आ गए। जहां उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन किया। इसके वे आगे की पढ़ाई करने स्टैनफोर्ट यूनिवर्सिटी चले गए, लेकिन कारोबार में दिलचस्पी होने के कारण 1981 में पिता धीरूभाई अंबानी के साथ रिलायंस से जुड़ गए और यहां से उनके कारोबारी सफर की शुरुआत हुई।

रिलायंस को बनाया 15 लाख करोड़ की कंपनी

मुकेश अंबानी शुरू से ही कारोबार को लेकर अपने पिता धीरूभाई अंबानी की तरह दूरदर्शी सोच रखते थे। 1985 में रिलायंस टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज का नाम बदलकर रिलायंस इंडस्ट्रीज रख दिया और इसके बाद तेजी से कंपनी ने अन्य सेक्टर में कारोबार का विस्तार करना शुरू कर दिया।

पिता और छोटे भाई अनिल अंबानी के साथ उन्होंने कंपनी को पेट्रोलियम रिफाइनरी, टेलीकॉम और अन्य सेक्टरों में विस्तार किया। हालांकि 6 जुलाई 2002 को पिता धीरूभाई अंबानी के अचानक निधन के बाद दोनों भाईयों में कारोबार चलाने को लेकर मतभेद होने लगे और जिसके बाद कारोबार का बंटवारा हो गया। मुकेश अंबानी के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज आ गई, जबकि अनिल अंबानी के पास रिलायंस कैपिटल और रिलायंस कम्यूनिकेशन जैसी कंपनियां आईं।

20 गुना बड़ी हुई रिलायंस

मुकेश अंबानी के कारोबार संभालने के समय रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 75000 करोड़ रुपये था। मुकेश अंबानी की मेहनत के कारण आज इसका बाजार पूंजीकरण 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। साथ ही मुकेश अंबानी रिलायंस को एक निजी पेट्रोलियम कंपनी से आगे बढ़ाकर टेलीकॉम और रिटेल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी चुके हैं। इसके अलावा कंपनी अपने ब्रांड जियो के तहत डिजिटल विस्तार भी कर रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल