फॉलो करें

SRH vs KKR: आखिरी 5 मिनट में केकेआर ने पलटी हारी हुई बाजी, 5 रन से जीता मुकाबला, जानें मैच का टर्निंग प्वाइंट?

58 Views

नई दिल्ली, SRH vs KKR Turning point IPL 2023। आईपीएल 2023 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में केकेआर टीम को 5 रन से जीत मिली। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।

इसके जवाब में हैदराबाद टीम 8 विकेट पर 166 रन पर ही ढेर हो गई। ये मैच आखिरी गेंद तक काफी रोमांचक रहा। मैच के आखिरी ओवर्स में केकेआर टीम ने हारी हुई बाजी अपने नाम की। ये मैच रहमानुल्लाह गुरबाज के शानदार कैच से पलट गया। आइए जानते हैं इस मैच का टर्निंग प्वाइंट क्या रहा?

SRH vs KKR IPL 2023: जानें कहां पलटा मैच का पूरा रुख?

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) और हेनरिक क्लासन (Heinrich Klaasen) के बीच 70 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इन दोनों बल्लेबाजों को देखकर ऐसा लग रहा था कि ये मैच हैदराबाद की झोली में जा चुका है, लेकिन पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर क्लासन शार्दुल ठाकुर के जाल में फंसे और आंद्रे रसेल ने शानदार कैच लपकाइस गेंद पर क्लासन ने काफी ऊंचा शॉट जड़ा था, जिसे रसेल ने लपक लिया। इस दौरान क्लासन 36 रन पर आउट हुए। इसके बाद पारी के 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एडन मार्करम आउट हुए। वैभव अरोड़ा की गेंद पर मार्करम ने पुल शॉट खेलना चाहा, लेकिन रिंकू सिर्फ ने आगे की ओर दौड़ लगाते हुए ये कैच लपक लिया। इस दौरान मार्करम 41 रन बनाकर आउट हुए। यहीं से मैच का पूरा रुख पलट गया और केकेआर को दो बड़ी सफलता मिली ।

इसके साथ ही पारी के 18वें ओवर के बाद टीम को 21 रनों की दरकार थी। इस दौरान वैभव अरोड़ा गेंदबाजी करने आए। क्रीज पर मार्को यानसेन थे। 19वें ओवर की पहली गेंद पर अरोड़ा ने हलकी वाइड यॉर्कर फेंकी, इस पर यानसेन ने शॉट खेला, लेकिन बॉल बल्ले के किनारे से लगी और फील्डिंग कर रहे गुरबाज ने लेग साइड पर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।

आखिरी ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने की किफायती गेंदबाजी

बता दें कि हैदराबाद टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी। लेकिन केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने 9 रन डिफेंड कर लिए।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल