फॉलो करें

अजायुछाप का प्रथम वार्षिक सांस्कृतिक समारोह और बिहू कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित ।

17 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 17अप्रैल : असम जातियतावादि युवा छात्र परिषद दुमदुमा आंचलिक समिति के सौजन्य से बिहू नृत्य और ढोल वादन कार्यशाला के  समापन के साथ प्रथम वार्षिक सांस्कृतिक समारोह और आशीर्वाद ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सुबह 10 बजे नगर खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अजायुछाप के आंचलिक सभापति कल्याण ज्योति मोरान के झंडोत्तोलन के साथ हुआ । इसके बाद सचिव हीरक ज्योति मोरान ने स्मृति तर्पण किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन अजायुछाप दुमदुमा आंचलिक समिति के अध्यक्ष कल्याण ज्योति मोरान के  संचालन में अजायुछाप के केन्द्रीय समिति के सहसचिव सुरजीत मोरान , मोरान छात्र संस्था के जयकांत मोरान, वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरुआ , अभिनेत्री श्यामंटिका शर्मा ,प्रशिक्षक क्रमशः बाबा कुंवर , मधुस्मीता बरगोंहाई , उपस्थित पत्रकारों एवं विशिष्ट व्यक्तियों का फुलाम गमच्छा से सम्मानित किया गया । इसके बाद नगर खेल मैदान में विभिन्न जाति जनगोष्ठियों के दलों एवं प्रशिक्षुओं द्वारा ढोल वादन और बिहू नृत्य प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय समिति के सहसचिव सुरजीत मोरान ने दीप प्रज्ज्वलित कर फिता काट कर किया । विगत 26 मार्च से 5 अप्रैल तक चले ढोल वादन और बिहू नृत्य कार्यशाला में करीबन चार सौ प्रशिक्षुओं ने भाग लिया । और आज इनका निर्णायक प्रतियोगिता रखी गई जिसमें विजयी प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित किया गया साथ ही सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र दिया गया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल