फॉलो करें

अदालत ने एकबार फिर से भेजा बिकाश बेरिया को अतिरिक्त तीन दिन की पुलिस रिमांड पर, आईपीएल ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में हुई थी बिकाश बेरिया की गिरफ्तारी*

14 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 1 मई- आईपीएल ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार बिकाश बेरिया का  आज तीन दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने पर पुलिस द्वारा अदालत पेश किया गया।जहा आईपीएल सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार बिकाश बेरिया को जमानत नहीं मिली।दोनों पक्षों की ओर से चली लंबी बहस के बाद अदालत ने बिकाश बेरिया को पुनः अतिरिक्त तीन दिन की पुलिस रिमांड में दे दिया गया। मालूम हो की आईपीएल सट्टेबाजी का केद्र बिंदु बने वाणिज्यिक शहर तिनसुकिया में तिनसुकिया पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी के रैकेट का भांडाफोड़ करते बड़ी कारवाई की गई।जिसमें 26 अप्रैल की सुबह तिनसुकिया पुलिस की एक विशेष टीम ने डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व एंव तिनसुकिया सदर थाना के प्रभारी की उपस्थिति में एक अभियान चलाते हुये तिनसुकिया शहर के मानव कल्याण रोड निवासी बिकाश बेरिया के घर पर छापेमारी की गई थी।जिसमे तिनसुकिया पुलिस की टीम ने बिकाश बेरिया को गिरफ्तार किए जाने के साथ ही बिकाश बेरिया के घर से 10,76,300 रुपये नकद बरामद कर जब्त किया गया था।वही पुलिस की टीम ने बिकाश बेरिया के भाई नितिन बेरिया के घर पर भी छापेमारी की थी।जिसमे नितिन बेरिया के घर 8 लाख 50 हजार रुपये बरामद किये जाने के अलावे बिकाश बेरिया के कई खास नजदीकीयो के यहा भी तिनसुकिया पुलिस की टीम ने छापेमारी कर लाखो की नगदी को बरामद किया गया था।इस कारवाई में बाद बिकाश बेरिया को पुलिस द्वारा अदालत में पेश किया गया था।जहा लंबी चली बहस के बाद अदालत ने तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया था।इस तीन की रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा गहन पूछताछ किये जाने के बाद पुलिस रिमांड की अवधि खत्म होने पर आज पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार बिकाश बेरिया को एक फिर से अदालत में पेश किया गया।जहा बिकाश बेरिया को बड़ा झटका लगा और जमानत नहीं मिली।वही दोनों पक्षों की ओर से चली लंबी बहस के बाद अदालत ने बिकाश बेरिया को पुनःअतिरिक्त तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। उल्लेखनीय है की बिकाश बेरिया का भाई नितिन बेरिया अभी भी फरार है,जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।वही इस आईपीएल सट्टेबाजी से जुड़े कई सट्टेबाज पुलिस की राडार पर है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल