फॉलो करें

अमृतपाल सिंह के आठवें समर्थक को डिब्रूगढ़ जेल पहुंचाया गया

59 Views

गीता श्रीवास्तव, डिब्रूगढ़ 27 मार्च: 

डिब्रूगढ़ केन्द्रीय कारागार में खालिस्तानियों को लगातार लाया जा रहा है। वारिस दे पंजाब नाम के संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह के 7 सदस्यों को डिब्रूगढ़ केन्द्रीय कारागार में लाने के बाद आज एक खालिस्तानी समर्थक को विशेष विमान के जरिए पंजाब से लाकर केन्द्रीय कारागार में रखा गया। जानकारी के अनुसार पंजाब खालिस्तानी समर्थक का नाम वारिन्द सिंह है। अब तक डिब्रूगढ़ केन्द्रीय कारागार में खलिस्तानी समर्थकों की संख्या कुल 8 हो गयी है।

उल्लेखनीय हो कि गत 19 मार्च को एक विशेष विमान से पंजाब से 4 खालिस्तानी सदस्य तथा 21 मार्च को अमृतपाल सिंह के चाचा के आलावा 3 लोगों को लाया गया था। आज पुनः अमृतपाल सिंह के देह रक्षक (Body Guard) को डिब्रूगढ़ केन्द्रीय कारागार में लाया गया।

  इधर डिब्रूगढ़ केन्द्रीय कारागार में खालिस्तानियों नेताओं को आने से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जेल के चहरदिवारी से लेकर जेल के भीतर सुरक्षाकर्मी सजग है। वहीं सीसीटीवी कैमरे से भी जेल की निगरानी की जा रही है। हालांकि इन खालिस्तानी नेताओं को वीआईपी सुविधा प्रदान किया जा रहा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल