फॉलो करें

अवैध भूटानी शराब को जब्त 

47 Views

कोकराझार, 26 मई। छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने किया अवैध भूटानी शराब को जब्त दिनांक 26/05/2023 को छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली के कार्यवाहक कमाडेंट श्री लोकेश कुमार सिंह के अगुवायी में सीमा चौकी दादगिरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी दादागिरी द्वारा अंतराष्ट्रीय भारत भूटान सीमा स्तभ संख्या- 169/5 के नजदीक भारत-भूटान गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक हुडई सेन्ट्रो कार में अवैध भूटानी शराब को लाते हुए एक तस्तकर को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान नाम टुपान नरजरी उम्र-27. पिता-सुरजन नरजरी, ग्राम- हाथीसार, पोस्ट- देवश्री, थाना-रूनिखाता, जिला-चिराग (असम) के रूप में किया है। जब्त किये गये अवैध भूटानी शराब व अन्य सामग्रियों के अनुमानित कीमत रू० 1,47,560/- (एक लाख सैंतालीस हजार पांच सौ साठ रुपया) आंकि गई है। जब्त किये गये सामग्री एव तस्कर को भूमि कस्टम स्टेशन हाथीसार दादागिरी को सौंप दिया गया। छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लगातार भागों में चलाये गये प्रचालन गतिविधियों के कारण भारत भूटान सीमा पर तस्करों की गलत गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफल हुई है।

गोपाल प्रसाद

कोकराझार 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल