फॉलो करें

आज पैलापुल कम्युनिटी हॉल में मनाया जाएगा हिंदी दिवस समारोह

113 Views
प्रे.सं.लखीपुर 23 सितंबर : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रभाषा प्रेमियों द्वारा, हिंदी माह के अवसर पर आज २४ सितंबर को,पैलापूल स्थित सामुहिक भवन में, हिंदी दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सुबह १० बजे से होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में क्षेत्र के कई विद्यालयों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कई वरिष्ठ विद्वानों को सम्मानित किया जाएगा तथा कुछ स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति होगी। ज्ञात रहे कि किसी सामाजिक संस्थान द्वारा क्षेत्र में प्रथम बार हिंदी दिवस मनाया जा रहा है, जिससे इलाके के लोगों में काफी उत्साह देखा गया ‌। उक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए , हिंदी भाषी समन्वय मंच , प्रेरणा भारती सामाजिक, आर्थिक उन्नयन व शोध समिति की कार्यकर्ता व समारोह की मुख्य संयोजक शचि कुमारी, सुमन गौड़, प्रभाकर सिंह आदि के साथ लखीपुर क्षेत्र के दिवान, दिलखुश, बीन्नाकांदि, पैलापूल तथा लखीपुर अनुमंडल इलाके के कई बरिष्ठ शिक्षक, ब्यवसायीक प्रतिष्ठानों के मालिक, तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित कर , कार्यक्रम को सफल बनाने में उनकी योगदान का आग्रह किया। पैलापूल हिंदी दिवस आयोजन समिति में, मुख्य संयोजक शचि दुबे, संयोजकगण सुमन गौड़, राहुल यादव, उत्तम ग्वाला, राजेश दुबे, युबराज कुर्मी, तथा  सदस्यों, प्रभाकर सिंह, दिब्यजोति बाउरी, आकाश साहा, अमर दास, राजद्वीप हालाई, कुलदीप ग्वाला, गीतिका तिवारी, कविता सिंह, एवं सुरेंद्र सिंह आदि शामिल हैं। समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के सभी राष्ट्रभाषा प्रेमियों से उक्त कार्यक्रम उपस्थित रहकर, कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल