फॉलो करें

इतिहास में पहली बार इतना महंगा हुआ सोना-चांदी, बना नया कीर्तिमान

34 Views

नई दिल्ली. शादी-ब्याह का एक बार फिर से सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन उससे पहले सोने और चांदी के भाव सातवें आसमान पर है. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी ने अपने खरीदारों को महंगाई का दोहरा झटका दिया. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भारतीय सर्राफा बाजार सोना और चांदी अपने इतिहास में सबसे महंगा बिका. गुरुवार को 24 कैरेट सोना 538 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी की कीमत में 1743 रुपये प्रति किलो की बड़ी उछाल दर्ज की गई.

गुरुवार को जहां लगातार सातवें कारोबारी दिन सोना महंगा हुआ. वहीं लगातार पांचवें दिन सोना ने महंगाई का नया कीर्तिमान बनाया. गुरुवार को 24 Carat Gold 538 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से उछल कर 69,902 के स्तर को पार कर बंद हुआ. जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 403 रुपये की तेजी के साथ 69,364 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ था. गुरुवार को महंगाई का नया इतिहास रचते हुए चांदी पहली बार चांदी 79,000 रुपये के आंकड़े को पार कर गई. गुरुवार को चांदी 1743 रुपये की बड़ी तेजी के साथ 79,337 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले पिछले कारोबारी बुधवार को चांदी 1469 रुपये की मजबूती के साथ 77,594 रु. प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 69,902 रुपये, 23 कैरेट 69,622 रुपये, 22 कैरेट वाला 64,030 रुपये, 18 कैरेट वाला 52,427 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 40,893 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट टैक्स के  बिना होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.

इसके बाद गुरुवार को सोना उछल कर अपने ऑल टाइम हाई रेट से 538 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर बंद हुआ. दरअसल सोने का अब तक का सबसे उच्चतम रेट 69,364 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो उसने 3 अप्रैल को 2024 को बनाया था. वहीं चांदी अपने हाईएस्ट रेट से 1743 रु. प्रति किलो के ऊपर ट्रेड कर रही थी. चांदी का अब तक का सबसे उच्चतम भाव 77,594 रुपये प्रति किलो था जो उसने 3 अप्रैल 2024 को बनाया था.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल