फॉलो करें

एकल अभियान वनबंधु परिषद डिब्रूगढ़ महिला समिति द्वारा शिक्षक दिवस समारोह आयोजित, आचार्यों का हुआ सम्मान

31 Views
डिब्रूगढ , 7 सितंबर 2023, संदीप अग्रवाल
एकल अभियान वनबंधु परिषद डिब्रूगढ़ महिला समिति द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन शहर के जिगजाग रोड स्थित संघ कार्यालय ” केशव भवन ” में किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित डिब्रूगढ़ महिला समिति के पदाधिकारियों एवम सदस्याओं क्रमशः इंदू जी देवड़ा ( संभाग की मां ), कविता हंसारिया ( डिब्रूगढ भाग महिला समिति की पूर्व अध्यक्षा ) , श्रुति केजरीवाल ( डिब्रूगढ महिला समिति की अध्यक्षा ) , सारिका मोदी ( सचिव ) , शिल्पा गाड़ोदिया ( खोवांग संच प्रभारी ) , सपना बजाज ( उपाध्यक्ष ) , आशा केजरीवाल ( बरबरुआ संच प्रभारी ) के साथ सनत कुमार ( केंद्रीय सह प्राथमिक शिक्षा प्रमुख ) , सुरेश अग्रवाल ( सह सचिव , अपर असम भाग – 1 ) एवम संदीप अग्रवाल ( एकल डिब्रूगढ़ अंचल संवाद प्रभारी ) को मंचासीन करवा कर की गई | इंदू जी देवड़ा ने भारत माता की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलन किया , इसमें उनके साथ डिब्रूगढ़ महिला समिति की सभी पदाधिकारी एवम अन्य अतिथि उपस्थित थे | इंदू जी देवड़ा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया , अपने संबोधन में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु सभी शिक्षकों को नमन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया |
उक्त कार्यक्रम में डिब्रूगढ़ अंचल के 10 संचो से चयनित सर्वश्रेष्ठ आचार्य तथा अपर असम भाग – 1 के लखीमपुर और धेमाजी अंचल के 4 सर्वश्रेष्ठ आचार्यों को डिब्रूगढ़ महिला समिति की ओर से स्मृति चिन्ह , प्रशस्ति पत्र और उपहार आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम के दौरान एकल के विभिन्न विद्यालयों से आए छोटे छोटे बच्चों ने नृत्य , कविता पाठ आदि का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया | सभी बच्चों को भी उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया | अपने संबोधन में सनत कुमार ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महान शिक्षक एवम देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को नमन करते हुए काफी महत्वपूर्ण बातों से सभी को अवगत कराया | अपने संबोधन में श्रुति केजरीवाल ने कहा कि ज्ञान बांटने से कम नहीं होता अपितु बढ़ता है , उन्होंने शिक्षक से सबंधित एक प्रेणादायक छोटी कहानी भी सुनाई | उन्होंने कहा शिक्षक का कर्तव्य पहले स्वयं ग्रहण करना होता है   | साथ ही उन्होंने एकल विद्यालयों के सभी आचार्यों की उनके योगदान हेतु सराहना भी की | सारिका मोदी ने शिक्षक के सम्मान में एक बहुत सुंदर कविता ” शिक्षक कब सामान्य व्यक्ति है , वह तो शिल्पकार होता है ” पढ़ कर सुनाई | विभिन्न संचो से आए आचार्यों ने अपने अनुभव भी साझा किए | कार्यक्रम के दौरान आरती शर्मा ( खोवांग संच प्रमुख ) को अपने सभी  आचार्ययाओं से डिजिटल एप्प द्वारा अटेडेंस लगवाने के लिए विशेष सम्मान स्वरूप पुरस्कृत किया गया | उक्त कार्यक्रम में एकल के कार्यकर्ता क्रमशः अजीत तांती ( पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग प्राथमिक शिक्षा प्रमुख ) , दिनेश कुर्मी ( रथ आयोजन प्रमुख ) , राम महंत ( खेल कूद प्रमुख ) , सुमित मुंडा ( डिब्रूगढ भाग अभियान प्रमुख ) , कलिता नंद ( डिब्रूगढ अंचल अभियान प्रमुख ) सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे | यह जानकारी एकल डिब्रूगढ अंचल संवाद प्रभारी संदीप अग्रवाल द्वारा दी गई है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल