फॉलो करें

काछार जिला की पल्लवी तिवारी ट्री लवर अवार्ड २०२२-२०२३ द्वारा सम्मानित

64 Views
असम के काछार जिले के अंतर्गत नूतन रामनगर गांव की पल्लवी तिवारी पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रही हैं।
उन्होंने सामाजिक संस्था चलो कुछ न्यारा करते है फाऊंडेशन द्वारा चलाया जा रहे प्रोजेक्ट संडे प्लांटेशन के अंतर्गत ” हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है ” यह नारा के साथ ०५ जून २०२३ को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर सफलता पूर्वक अपना २० वा प्लांटेशन पूरा किया ।
इस अवसर पर उन्हें चलो कुछ न्यारा करते है फाऊंडेशन द्वारा  द्वारा ” ट्री लवर अवार्ड २०२२-२३ से सम्मानित किया गया।
पल्लवी के पिता पवन कुमार तिवारी जी और माता पूनम तिवारी जी से बात चीत पर उन्होंने बताया कि पल्लवी की समाज के प्रति छोटी उमर में ही लगन और उत्साह को देख कर वे बहुत खुश है।
एक बयान में पल्लवी ने चलो कुछ न्यारा करते है फाऊंडेशन को धन्यवाद दिया और यह बताया कि इस अवसर पर उन्हे फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ तथा फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक श्री प्रितेश तिवारी‌ जी ने बधाई दी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल