फॉलो करें

कार्यक्रम के आयोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन

241 Views

गुवाहाटी, 09 अप्रैल (हि.स.)। असम सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी रंगाली बिहू कार्यक्रम के आयोजन को लेकर शुक्रवार को नयी गाइडलाइन जारी की गयी है। इस गाइडलाइन के अनुसार बिहू आयोजन समिति कार्यक्रम का आयोजन कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें आयोजन से तीन दिन पहले सरकार से अनुमति लेनी होगी।

आयोजन से जुड़े सभी लोगों को तीन दिन पहले कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। गाइडलाइन के अनुसार सामाजिक दूरी बरकरार रखना होगा। आयोजन स्थलों को चारों तरफ से खुला रखते हुए आगमन और प्रस्थान के कई अलग-अलग द्वारा बनाने होंगे। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर की भी व्यवस्था करनी होगी। प्रवेश द्वार पर सभी को अपने हाथ सेनिटाइज करने होंगे।

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े लोगों के लिए भी इस दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। आयोजन समितियों को कोविड-19 को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर, बैनर आदि आयोजन स्थल पर लगाने होंगे। नए गाइडलाइन में इनके अलावा भी कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल