फॉलो करें

कोकराझार जिले में तेजी से बृद्धि हो रहा है करुणा आक्रांत रोगियो की संख्या 

155 Views

कोकराझार , 6 मई । असम में जिस दर से करुणा के मामले बढ़ रहे है । वैसे ही बिटीआर के कोकराझार जिले में भी करुणा के मामले बढ़ रहे है । कोकराझार जिले में बृहस्पतिवार को छह लोगों का करुणा से मौत हो गया है और कोकराझार जिले में कुल 199 लोग करुणा से ग्रसित है । कोकराझार जिला प्रशासन करुणा से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है । कोकराझार जिला प्रसासन ने छह सौ करुणा संक्रिम रोगियों की इलाज की व्यवस्था कोकराझार में किया गया है । प्रयाप्त मात्रा में ऑक्सीजन ओर वेक्सीन स्टॉक में है । इसके बाद में असम पश्चिम बंगाल सीमावर्ती श्रीरामपुर में बाहरी राज्य से आने वाले यात्रिओ के लिए RAT परीक्षण किया जा रहा है । वही 199 कोविड आक्रांत रोगी जिले में है वही कोकराझार आरएनबी चिकित्सालय में इलाज चल रहा कोकराझार के शांतिनगर के हेलेना कोर (70) रोगी की मौत हो गया है । अभी आतंकित होने की जरूरत नही है बल्कि कोविड गाइडलाइन मान के चलने की जरूरत है । आज पत्रकारो के सामने इस तरह से जिलाउपाउक्त भाष्कर फुकन ने इस तरह से संबोधित किया ।

गोपाल प्रसाद, कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल