फॉलो करें

चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन ने शुरू किया हैं “जीवन रक्षा मिशन”

62 Views
 दिनांक २९ अगस्त, चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के राष्ट्रीय स्तरीय समिति ने एक लिंक जनरेट किया “Blood Donors Of India” नाम से। जिससे स्वेच्छापूर्वक रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाता के नाम एवं संपर्क नंबर एक जगह रहे ताकि हमारे भारत के किसी जिले के अस्पताल में रक्त की अत्यावश्यक जरुरत पड़े तो उस जिले के रक्तदाताओं को इनफार्म किया जा सके। दिनांक ३० को इस गतिविधि को शुरू किया गया है। इस दिन फाउंडेशन के सदस्यों ने अपना नाम, संपर्क नंबर लिंक पे जाके सबमिट किया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय स्तरीय समिति के सचिव ज्योतिर्मय बरगोहाइ जी ने हमारे भारत के सभी रक्तदाता, स्वयंसेवक, संस्थान के कार्यकर्ता को आह्वान एवं अनुरोध किया है, इस लिंक पर जाके अपना नाम, ब्लड ग्रुप, संपर्क नंबर देने के लिए ताकि किसी भी जिले के हास्पिटल में रक्त कि जरुरत हो तो उन जिले के रक्तदाताओं , स्वयंसेवक , संस्थान के कार्यकर्ता को जानकारी दे सके। और हम सब मिल के रक्त ना मिलने से लोगों कि मौत को रोक सके । फाउंडेशन के संचालक मंडल के सभापति राघव चंद्र नाथ जी आशा करते हैं की भारत के सभी रक्तदाता, स्वयंसेवक, संस्थान, स्वेच्छासेवी संस्थानों के सदस्यों  अपना नाम जानकारी देकर, समय पे रक्तदान करके इस “जीवन रक्षा मिशन” को सभी मिल के सफल बनाने में आगे आयेंगे ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल