फॉलो करें

चार सूत्री मांगों को लेकर बड़जालंगा सीडीपीओ कार्यालय के कर्मी-सहायिका हड़ताल पर

95 Views

यशवन्त पाण्डेय, शिलकुड़ी 6 अक्टूबर। सोनाई विधानसभा क्षेत्र के बड़जालंगा आईसीडीएस के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कर्मी और सहायिका अपने 4 सूत्री मांग को लेकर धोवारबंद सीडीपीओ कार्यालय के सामने धर्ना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बूलंद की। बड़जालंगा और तापांग ब्लाक के कर्मी-सहायिका गत मंगलवार से काम बंद कर आन्दोलन पर हैं। गुरुवार को आंगनबाड़ी कर्मी-सहायिकाएं बड़जालंगा आईसीडीएस कार्यालय के समक्ष एकत्र हुईं और सरकार से अपनी मांग को लेकर आवाज बूलंद की। कई वर्षों से कर्मी सहायिकाओं द्वारा उठाई जा रही चार प्रमुख मांगों पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। धरना-प्रदर्शन के दौरान आंगनबाडी कर्मी उमा नूनिया ने कहा कि सीएम आये थे और हमलोगों को झूठा प्रलोभन दिया कि आंगनबाडी कर्मी-सहायिकाओं के लिए अच्छी खबर आयेगी, लेकिन आज तक कोई अच्छी खबर नहीं आयी।  आंगनबाडी मिनी केंद्र में किसी भी सहायिका की नियुक्ति नहीं की जा रही है, हमसभी 2002 से आज तक नियमित रूप से कार्य करते आ रहे हैं लेकिन हमलोगों का नियमितीकरण नहीं हुआ है। सारी सुविधाओं से वंचित हैं,  इसलिए हमलोग अपनी मांगों को लेकर पिछले मंगलवार से हड़ताल पर हैं और बोड़जालंगा सीडीपीओ कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं,  धरना के दौरान झरना दास, दीप्ति सिन्हा, बसंती झा, उमा नुनिया, रोस्नारा बेगम, अंजलि दास, सुमन देव, अर्पणा रुद्रपाल, आशा कमलापुरी, कल्पना देबनाथ व अन्य मौजूद थीं। उनकी मांग है कि आंगनबाडी केंद्रों के विलय की प्रक्रिया को रोका जाये। प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र भवन का निर्माण वैज्ञानिक ढंग से शीघ्र ही सम्पन्न हो,  आंगनबाडी केन्द्रों में रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरा जाय। आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं एवं मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को नियमित कर्मचारी के रूप में स्वीकार करना।  इन चार मांगों के अलावा कर्मी-सहायिका को सेवानिवृत्ति के बाद सभी प्रकार का सुविधाएं प्रदान किया जाय,  शुक्रवार को कर्मी-सहायिका काम बंद कर हड़ताल पर थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल