फॉलो करें

जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापूल, कछार में आयोजित किया गया हिंदी कार्यशाला

104 Views

कछार- जवाहर नवोदय विद्यालय, पैलापूल कछार में 19 मार्च, 2024 को शिक्षकों  कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों के लिए हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य श्री विश्वास कुमार राणा ने किया । कार्यशाला के  समन्वक श्री विकाश कुमार उपाध्याय थे । सर्वप्रथम विद्यालय के हिंदी शिक्षक एवम् राज भाषा प्रभारी श्री विकाश कुमार उपाध्याय ने प्राचार्य महोदय का स्वागत किया, साथ ही विद्यालय के सभी कर्मचारियों शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया। प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि राजभाषा विभाग के द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुपालन के क्रम में प्रत्येक तिमाही में एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन करना अनिवार्य है तथा दो वर्ष की अवधि के दौरान प्रत्येक कर्मचारी को हिंदी कार्यशाला में प्रतिभाग करने का अवसर अवश्य  मिलना चाहिए। इसी क्रम में सभी कर्मचारियों को राजभाषा के नियमों एवं दिशा निर्देशों की जानकारी दी जाती है और उन्हें राजभाषा हिंदी में कार्य करने हेतु प्रेरित किया जाता है । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री विश्वास कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हममें से अधिकांश ” ग” क्षेत्र के रहने वाले हैं साथ ही हिंदी का कार्य साधक ज्ञान अवश्य ही रखते हैं, इस कारण से मुझे नहीं लगता कि हिंदी में कार्य करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई आनी चाहिए। हमें राजभाषा विभाग के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को 100 प्रतिशत तक प्राप्त करने का अवश्य ही प्रयास करना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर हिंदी के प्रसिद्ध कवियों के रचनाओं का उल्लेख किया और रामधारी सिंह दिनकर की प्रसिद्ध रचना रश्मिरथी का पाठ भी किया। अपने सम्बोधन के अंत में उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वा्स है कि यह कार्यशाला आप सभी के राजभाषा से संबधित ज्ञान के वृद्धि में अवश्य ही सहायक होगी । कार्यशाला के प्रथम सत्र में आशु व्याख्यान क्लास दसवीं के एवम् वारहवी के कुल 30 विद्यार्थियों ने  किया  । प्रथम सत्र के प्रारम्भ में हिंदी शिक्षक प्रवीण कुमार राष्ट्रभाषा एवं संपर्क भाषा के बारे में बताते हुए राजभाषा हेतु संवैधानिक प्रावधान, राजभाषा अधिनियम-1963, राष्ट्रपति के आदेश-1960, राजभाषा संकल्प-1968 एवं राजभाषा नियम-1976 के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया । कार्यशाला के दूसरे सत्र में  टिप्पणी लेखन, कविता पाठ एवम् पत्र लेखन कराया गया।  हिंदी शिक्षक श्री वीरेन्द्र यादव ने राजभाषा की उपयोगिता एवं महत्ता , सरल हिंदी का प्रयोग, कंप्यूटर   में यूनिकोड को इनेबल करना, गूगल इनपुट टूल, हिंदी इंडिक व वाइस टाइपिंग के बारे में विस्तार  से जानकारी दी । कार्यशाला में 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की । सभी प्रतिभागियों को राजभाषा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यशाला में विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने भी प्रतिभाग किया। कार्यशाला के समापन के अवसर पर  श्री विकाश कुमार उपाध्याय राजभाषा प्रभारी ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को कार्यशाला में भाग लेने हेतु धन्यवाद दिया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल