फॉलो करें

जीएसटी, अग्निपथ व महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, संसद की कार्रवाई बाधित

65 Views

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन भी आज मंगलवार 19 जुलाई हंगामेदार रहा. विपक्ष ने जीएसटी, अग्निपथ और महंगाई के अलावा तमाम मुद्दों पर विपक्षी दल हंगामा किया. राजद सांसद मनोज झा ने अग्निपथ योजना और आरआरबी उम्मीदवारों को अवसरों से वंचित करने पर चर्चा करने के लिए राज्यसभा में Suspension of Business Notice दिया है.

गौरतलब है कि संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हुआ है और 12 अगस्त तक चलेगा. गौरतलब है कि मानसून सत्र के पहले दिन दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया. विदित हो कि संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार 18 जुलाई को भी जमकर हंगामा हुआ, जिससे संसद की कार्रवाई पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल