फॉलो करें

ट्रेन हादसे में दिवंगत यात्रियों को श्रद्धांजलि देते हुए तेरापंथ युवक परिषद सिलचर ने वार्षिक आम सभा का आयोजन किया

56 Views

तेरापंथ युवक परिषद सिलचर  वर्ष 2022-23 की वार्षिक आम सभा का आयोजन स्थानीय जैन भवन में सुबह 10:00 बजे किया गया।
 जैन संस्कारक  तोलाराम जी गुलगुलीया के द्वारा मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तत्पश्चात अर्हम भजन मंडली द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। श्रीमान जेठमलजी मरोटी ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया एवं उपस्थित सभी सदस्यों ने उसे दोहराया।
तेरापंथ युवक परिषद सिलचर संरक्षक मुलचंद बैद, अध्यक्ष(अभातेयूप सदस्य) अशोक मरोटी, उपाध्यक्ष-I महावीर प्रसाद बैद,उपाध्यक्ष-II जयंत चोपड़ा, मंत्री हेमंत छाजेड़, सहमंत्री-I जेठमल मरोठी ,सहमंत्री-II प्रियांक बैद, कोषाध्यक्ष दीपक रांका, संगठन मंत्री अमन बोथरा, निवर्तमान अध्यक्ष पंकज नाहर मंच पर आसीन हुए।तेयुप मंत्री हेमंत छाजेड़ द्वारा ट्रेन हादसे में दिवंगत लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
तेयुप के मंत्री ने सभा का संचालन करते हुए उपस्थित सदस्यों को परिषद के गत वर्ष के कार्यों की जानकारी दी। अध्यक्ष (अभातेयुप सदस्य) अशोक मरोटी ने अपने स्वागत वक्तव्य में सभी युवा साथियों एवं तेरापंथ समाज के सभी सदस्यों का भाव भरा अभिनंदन किया एवं निरंतर ऊर्जा के साथ कार्यशील रहने की प्रेरणा दी।तत्पश्चात परिषद के कोषाध्यक्ष दीपक रांका ने वार्षिक आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया ।  तत्पश्चात सिलचर तेरापंथ समाज के मेधावी विद्यार्थियों जिन्होंने 10वीं 12वीं में 85% अंक प्राप्त किए और जिन्होंने डिग्री प्राप्त की उन्हें तेरापंथ युवक परिषद एवम तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा सम्मानित किया गया। ज्ञानशालों के बच्चों, शिक्षिकाओं, एवं जैन विद्या परीक्षा में उत्तीर्ण सदस्यों को सम्मानित किया गया। चुनाव अधिकारी श्री सुरेंद्रजी बैद ने कोई भी नामांकन ना आने की सूचना दी एवं वर्ष 2023-24 के लिए तेरापंथ युवक परिषद  सिलचर के सदस्यों से अध्यक्ष चुनने का प्रस्ताव मांगा। तेयुप सिलचर के सदस्यों ने पुनः अशोक मरोटी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया एवं अनुमोदित किया। अध्यक्ष अशोक मरोटी ने मंत्री पद पर हेमंत छाजेड़ को नियुक्त किया एवं कोषाध्यक्ष पद पर दीपक रांका को नियुक्त किया। श्री महावीर प्रसाद बैद ने उपस्थित सब मेहमानों का आभार व्यक्त किया एवं संघ गान के साथ सभा का समापन किया गया। इस अवसर पर जैन समिति के अध्यक्ष मूलचंद बैद ,तेरापंथ सभा के अध्यक्ष रतनलाल मरोठी, तेरापंथ महिला मंडल मंत्री बबीता डागा ,तेरापंथ सभा के मंत्री तोलाराम गुलगुलिया , तेयुप सिलचर के परामर्शक सदस्य तेयुप के भूतपूर्व अध्यक्ष मंत्री, तेरापंथ समाज के अनेक सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। यह जानकारी पंकज नाहर द्वारा मीडिया में दी गई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल