फॉलो करें

तेरापंथ महिला मंडल शिलचर द्वारा प्रेरणा सम्मान समारोह आयोजित

283 Views

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल सिलचर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम 14 मार्च को जैन भवन के दूसरे तल्ले में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र के सामूहिक संगान के साथ प्रारम्भ हुआ। अध्यक्षा श्रीमती प्रेम सुराणा ने आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं आओ बहनों आगे आओ के कविता के माध्यम से बहनों को आगे आने की प्रेरणा दी। उसके बाद पूजा मरोठी ,श्रीमति विजयश्री गंग,रतनी देवी सुराणा ने विश्व महिला दिवस पर अपने अपने विचारों की सुंदर प्रस्तुति दी ।माहेश्वरी महिला मंडल ,समता महिला मंडल ,लायंस क्लब, ज्ञानगच्छ महिला मंडल आदि संस्थाओं की बहनों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया ।इन संस्थाओं से श्रीमती मीनूजी रांका ,मधु जी पारख, सुमनजी पटवा ने बहुत ही सुंदर विचार प्रस्तुत किये।

तत्पश्चात प्रेरणा सम्मान के लिए आमंत्रित डॉ बन्दना कानू, डॉ सृष्टि अग्रवाल को श्रीमती सरोज देवी बरड़िया एवं श्रीमती ममोल देवी रांका ने गमछा ओढा कर एवं प्रेरणा सम्मान देकर सम्मानित किया। डॉ वंदना कानू अपने वक्तव्य में कहा कि बिना कठिन परिश्रम के किसी भी लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता। एवं डॉक्टर सृष्टि अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में उन्होंने जो सेवाएं दी ,वो तो उनका कर्तव्य था। दोनों डॉक्टर ने इसका सारा श्रेय अपने माता पिता को दिया।

प्रेरणा सम्मान पत्र का वाचन श्रीमती राजू देवी बैद, मोनिका बैद अमिता बरड़िया ने किया। इसके पश्चात जागृति पोस्टर का अनावरण श्रीमती रेखा देवी बैद,श्रीमती कुसुम सुराणा ने किया ।हमारी मंडल जिन 6 प्रोजेक्ट पर काम कर रही है ,वो है :- कन्या सुरक्षा अभियान, नन्ही कली ,तृप्ति एक बूंद ,अन्नपूर्णा ,पर्यावरण बचाओ एवं स्वस्थ भारत अभियान ।तेरापंथ महिला मंडल धार्मिक संस्था है किंतु समय समय पर सामाजिक गतिविधियों में भी सदैव अग्रसर है। अंत में महिला मंडल की सहमंत्री रेखा सेठिया ने आभार ज्ञापन सभी संस्थाओं से पधारी हुई बहनों,दोनों डॉक्टर, एवं तेरापंथ महिला मंडल की सभी बहनों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम का कुशल संचालन मंडल की मंत्री बबीता डागा ने किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल