फॉलो करें

दुमदुमा में मारवाड़ी सम्मेलन एवं महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के सौजन्य से आक्सीजन सेवा का शुभारंभ 

129 Views
दुमदुमा 28 मई :– कोरोना महामारी सम्पुर्ण देश के साथ असम में भी तेजी से फैल रहा है। इस संकट कि घड़ी में कई कोरोना मरीजों को आक्सीजन कि जरूरत होती है और लोग सेवा भाव से हर सम्भव सेवा कर रहे हैं। दुमदुमा में आज मारवाड़ी सम्मेलन की दुमदुमा शाखा एवं महाराजा अग्रसेन सेवा समिति दुमदुमा के सौजन्य से आक्सीजन सेवा और भाप यन्त्र का शुभारंभ किया गया एवं ये निशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी। मारवाड़ी पंचायती भवन मे आज दोपहर चार बजे एक संक्षिप्त उद्घाटन समारोह का आयोजन कर इसका शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर दुमदुमा थाना प्रभारी ध्रुवज्योति दत्त के करकमलों द्वारा फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया गया। इससे पूर्व थाना प्रभारी ध्रुव ज्योति दत्त , आक्सीजन गैस सलेन्डर दानदाता गिरधारी लाल अग्रवाल एवं कृष्ण मुरारी अग्रवाल(डब्बू सरावगी) को फुलाम गमच्छा से सम्मानित किया गया । थाना प्रभारी श्री दत्त ने दोनों संस्थाओं एवं दानदाताओं की प्रशंसा की तथा भगवान से प्रार्थना की कि अतिशीघ्र ही कोरोना रुपी महामारी से छुटकारा मिले। और भगवान न करें कि किसी को आक्सीजन की जरूरत हो।सभी प्राकृतिक आक्सीजन से ही अपना जीवन यापन करे और स्वस्थ्य रहे। दुमदुमा के गिरधारी लाल अग्रवाल (डाडरिया) ने दस भाप मशीन (स्टीम भेपोराईजर) एक आक्सीजन गैस सलेन्डर तथा कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने एक बड़ा आक्सीजन सलेन्डर मारवाड़ी सम्मेलन एवं महाराजा अग्रसेन सेवा समिति को दान प्रदान कर एक नेक काम किया है। इस दौरान मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष जयनारायण बंसल , कार्यकारी अध्यक्ष राज कुमार गाड़ोदिया, उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी, सचिव दिनेश गोयल तथा महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल