फॉलो करें

दुमदुमा में सुधाकंठ डा. भूपेन हाजरिका की प्रतिमा तथ शहीद वेदी निर्माण हेतु रखी गई आधार शिला।

58 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 30 दिसम्बर : दुमदुमा के रूपाई साइडिंग में आज एक सार्वजनिक  शहीद वेदी तथा सुधाकंठ डा. भूपेन हाजरिका की प्रतिमूर्ति   निर्माण हेतु आधारशिला दुमदुमा के राजस्व चक्राधिकारी रणन्मय भारद्वाज के कर कमलों द्वारा रखी गई । अखिल असम छात्र संस्था के दुमदुमा आंचलिक संस्था के सौजन्य से दुमदुमा राजस्व कार्यालय के समीप डा. भूपेन हाजरिका की मूर्ति तथ शहीद वेदी निर्माण के दौरान उद्घोषक के  तौर  पर आसू के आंचलिक समिति प्रतिम नेउग के उपस्थिति में  आसू  के महासचिव राणा सोनार, दुमदुमा आसू के आंचलिक संस्था के अध्यक्ष उत्तम बरुआ, व्यवसायी हेमंत महंत और रामधन अग्रवाल, पत्रकार क्रमशः अभिजीत खाटनियार, राजेश कुमार प्रसाद, निर्मल बोरा,  अजय ठाकुर के अलावा आसु के सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।  आसू ने शहीद वेदी और डॉ. भूपेन हजारिका की प्रतिमा के निर्माण के लिए भूमि आवंटित करने के लिए दुमदुमा राजस्व चक्राधिकारी रणन्मय भारद्वाज  को धन्यवाद दिया साथ ही  प्रतिमा के निर्माण  पूरी लागत वहन करने के लिए व्यवसायी रामधन अग्रवाल को भी धन्यवाद दिया गया । अपने वक्तव्य  में दुमदुमा राजस्व चक्राधिकारी रणन्मय भारद्वाज ने आसू के इन कार्यों को प्रशंसा करते हुए कहा कि इन निर्माण से पर्यटन के बढ़ावा की एक कोशिश के रूप में देखा जा सकता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल