फॉलो करें

दुमदुमा लियो कल्ब के द्वारा दो दिवसीय कराटे  प्रशिक्षण शिविर आयोजित

53 Views
लियो क्लब आफ दुमदुमा टी सिटी ने युवाओं में विशेष कर युवतियों को आत्मरक्षा एवं स्वाभिमान की रक्षा करने के उद्देश्य से कराटे का दो दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर दुमदुमा नगर खेल पथार में आयोजित किया । क्लब के जन संपर्क अधिकारी कौशिल गाड़ोदिया ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन की कड़ी स्वरूप दो दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर में पच्चास से ज्यादा युवाओं ने पूरी लगन एवं तन्मयता के साथ प्रशिक्षण लिया । इसमें युवतियों की संख्या काफी अच्छी रही । देश के विभिन्न राज्यों में कराटे प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाल कराटे प्रशिक्षक मृदुल गोगोई एवं ईमरान अली ने शिविर आयोजन में अपना पूर्ण सहयोग देते हुए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया । शिविर समापन पर दोनों प्रशिक्षकों का अभिनंदन किया गया। वहीं सभी प्रशिक्षुओं को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर होंसला अफजाई की गयी । क्लब के अध्यक्ष पीयूष गोयल की अगुवाई एवं अंकुश मोदी के संयोजकत्व में आयोजित उक्त शिविर के आयोजन में नेहा जैन मोदी, हिमांशु अग्रवाल, जैकी अग्रवाल, कृष्णा पटवारी, रजत अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल की भूमिका उल्लेखनीय रही । उल्लेखनीय है कि लियो क्लब आफ दुमदुमा टी सिटी द्वारा मारवाड़ी युवा मंच की काकोपथार शिखर शाखा के साथ मिलकर बीते रविवार को काकोपथार में साइक्लोथाॅन नाम से साइकिल रैली का भी सफलतापूर्वक आयोजन किया था, जिसमें तीन सौ से ज्यादा युवाओं ने भागीदारी दिखाई थी ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल