फॉलो करें

दुर्गा मंदिर में श्रद्धा से मांगी हुई मन्नत होती हैं पूरी

53 Views

औरैया, 19 अक्टूबर (हि. स.)। जनपद के अछल्दा कस्बा के हरीगंज बाजार स्थित दुर्गा मंदिर लोगों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र है। पुजारी व अन्य जानकार बताते हैं कि वर्ष 1990 में निर्मित इस मंदिर में श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी हुई हैं। यह मंदिर 1008 महंत मोहनदास की स्मृति में निर्मित किया गया था।

मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु दान व चढ़ावा चढ़ाकर मंदिर में हवन पूजन भी करते हैं। मंदिर के महंत श्री श्री 1008 कुंज बिहारी दास ने गुरुवार को बताया कि नवरात्रि में मंदिर में जनपद के अलावा दूसरे क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के आने के कारण भीड़ बहुत होती है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को मद्देनजर नवरात्रि के दिनों में हर बार सुरक्षा थाने से पुलिस बल लगवाना पड़ता है जिससे किसी भी श्रद्धालु को असुरक्षा का एहसास ना हो सके।

महंत ने बताया कि मंदिर में हवन पूजन के बाद भंडारा भी आयोजित होता है। भंडारे में हजारों की संख्या में लोग प्रसाद छकते हैं। मां दुर्गा के मंदिर में श्रद्धा से मांगी हुई मन्नतें पूरी होती है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल