फॉलो करें

पर्यटकों के लिए दो नई स्पेशल जॉयराइड ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय

49 Views

गुवाहाटी-पीक सीजन के दौरान पर्यटकों की संख्या में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) ने पर्यटकों के लिए जॉयराइड सेवाओं की सवारी का अनुभव लेने के लिए दो नई स्पेशल जॉयराइड ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय लिया है। नई जॉयराइड ट्रेन पर्यटकों के लिए दार्जिलिंग और घूम स्टेशनों के बीच दैनिक राउंड ट्रिप आधार पर उपलब्ध होंगी। पर्यटकों की मांग को पूरा करने के लिए 30 जून से सेवाएं शुरू की जाएंगी।

पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बुधवार को एक बयान में बताया कि नई जॉयराइड सेवाओं में ट्रेन संख्या 02550 दार्जिलिंग-घूम-दार्जिलिंग स्पेशल जॉयराइड दार्जिलिंग से 09.40 बजे रवाना होकर घूम 10.20 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन घूम से 10.45 बजे प्रस्थान होकर दार्जिलिंग 11.22 बजे पहुंचेगी।एक अन्य ट्रेन संख्या 02549 दार्जिलिंग-घूम-दार्जिलिंग स्पेशल जॉयराइड दार्जिलिंग से 16.05 बजे रवाना होकर 16.45 बजे घूम पहुंचेगी। यह ट्रेन घूम से 17.15 बजे प्रस्थान होकर दार्जिलिंग 17.45 बजे पहुंचेगी।इन ट्रेनों में पर्यटकों के लिए तीन-तीन प्रथम श्रेणी के चेयर कार कोच होंगे और ट्रेनों को डीजल इंजन द्वारा चलाया जाएगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल