फॉलो करें

प्रधानमंत्री आज ‘चित्रकूट घाट पर अध्यात्म का अनुभव’ परियोजना का करेंगे शिलान्यास

36 Views

भोपाल, 07 मार्च , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (गुरुवार) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चित्रकूट में प्रात: 10 बजे ”चित्रकूट घाट पर अध्यात्म का अनुभव” परियोजना का स्वदेश दर्शन 2.0 योजनांतर्गत शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चित्रकूट के सुरेन्द्र पाल मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी होगा।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत चित्रकूट में आध्यात्मिकता के विशिष्ट अनुभव के लिए मां मंदाकिनी नदी के घाटों का उन्नयन एवं विकास कराया जाएगा। प्रधानमंत्री सुरेन्द्र पाल मैदान उद्यमिता परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़कर इन कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।

इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया किस्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत 26 करोड़ 55 लाख रुपये लागत के मां मंदाकिनी के घाटों के उन्नयन एवं विकास कार्य सहित सतना जिले के कुल 139 करोड़ 29 लाख रुपये लागत के 18 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा। इनमें 33 करोड़ 13 लाख रुपये लागत के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण और 106 करोड़ 16 लाख रुपये लागत के चार कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल