फॉलो करें

राताबाड़ी के फनाईबंद में सड़क हादसे में घायल युवक की गुवाहाटी में इलाज के दौरान मौत

44 Views

 

राताबाड़ी के फनाईबंद में सड़क हादसे में घायल युवक की गुवाहाटी में इलाज के दौरान मौत

राताबाड़ी के फनाईबंद में सड़क हादसे में घायल युवक की गुवाहाटी में इलाज के दौरान मौत। पता चला है कि मंगलवार रात करीब आठ बजे रामकृष्ण नगर से चेरागी जा रहे रास्ते में एक स्कूटी ने मैजिक ट्रैक के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और स्कुटी चालक मैजिक ट्रक के पीछे जा गिरा। स्कूटी चालक अमन सकाचेप (20) और सह सवार सागर सकाचेप (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन मे दुल्लभछरा अस्पताल भेज दिया। लेकिन उनके गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सिलचर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। अगली सुबह, स्कूटी चालक अमन को मस्तिष्क की गंभीर चोट के कारण गंभीर हालत में गुवाहाटी जीएनआरसी भेजा गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका रहा। शनिवार सुबह डॉक्टरों की सारी कोशिशे बेकार साबित हुई और अमन हमेशा के लिए मौत की आगोश में सो गया। जवाहर नवोदय विद्यालय, रामकृष्णनगर के बारहवीं कक्षा के छात्र अमन की असामयिक मृत्यु से उसके परिचितों मे शोक छाया हुआ है।

चेरागी ग्राम पंचायत की मधु सकाचेप नाम की महिला को असम राज्य को ग्रामीण जीविका अभियान के माध्यम से जीविका सखी एक्सप्रेस परियोजना के तहत वह स्कूटी मिला था। उस महिला के दो करीबी अमन और सागर मंगलवार रात करीब आठ बजे रामकृष्णनगर से चेरागी जीपी के रंगपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मैजिक ट्रक (AS10AC098) के चालक ने रात के अंधेरे में अचानक बिना कोई संकेत दिए पीछे के गियर से बीच सड़क पर मोड़ने का प्रयास किया। जिस से तेजी से आ रहा स्कूटी उस मैजिक ट्रक से टकरा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो शापित वाहनों के साथ मैजिक ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर थाने ले गई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल