फॉलो करें

राष्ट्रीय पंजा स्पर्धा में असम का मान बढाने पर दुमदुमा  की बहू को दुमदुमा के कई संगठनों के द्वारा किया गया सम्मानित 

47 Views
अपना प्रतिभा दिखाने का अवसर तथा मंच मिलने पर घर की बहूएं भी अपना हुनर दिखाने से पीछे नहीं रहती है । घर गृहस्थी  कामकाज के बीच अन्य क्षेत्रों के अलावा खेलकूद में भी अपनी प्रतिभा की वजह से मिसाल बन जाती है । ऐसे ही दुमदुमा की बहू एवं नाहरकटिया की बेटी संदीपा पात्र अग्रवाल ने हाल ही में गोवा में गत 18,19 एवं 20 मई को  आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर पंजा प्रतियोगिता 2022 में  दो स्वर्ण पदक पाने में  कामयाब रही ।द्वितीय बोर्ड ऑफ कंट्रोल फार आर्म रेसलिंग के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पंजा चैंपियनशिप के 78 किलो वर्गीय तथा पंजा की  खुली प्रतियोगिता में संदीपा पात्र अग्रवाल ने स्वर्ण पदक पाने पर तिनसुकिया जिला के लोग प्रफुल्लित है तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं तथा  हौसला अफजाई  कर रहे हैं। दुमदुमा साहित्य  सभा से उप सभापति जय सूर्य बोरा सचिव देवेन डेका सहसचिव दिजेन शर्मा सदस्य सारंग नाथ साहित्य सभा कि मोंमटो फुलाम गमछा तथा प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया। तिनसुकिया बास्केट बॉल संस्था  तथा दुमदुमा मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा की सभापति अनु मोदी, प्रतिमा अग्रवााल, पिंकी अग्रवााल, स्नेहा अग्रवाल,  संतोष जाजू, सपना अग्रवाल, सुनीता गोयल, रचना बेरीवाल शिल्पा चमडिया, रिंकी पटवारी ने उनके उपलब्धियों पर प्रशंसा करते हुए मैंमंटो, राजस्थानी परंपरा के अनुसार सम्मानित किया।

संदीपा पात्र अग्रवाल अब मलेशिया में 16 जून को इस स्पर्धा के एशियन चैंपियनशिप एवं  सितंबर में फ्रांस में आयोजित विश्व चैंपियनशिप  प्रतियोगिता में शिरकत करने की कोशिश में जुटा हुआ है । विदेश जाने के लिए कई दुश्वारियों को दूर करने की प्रशासन एवं सरकार के सहयोग एवं प्रोत्साहन के बिना संभव होना मुश्किल है। फिलहाल सरकार से उम्मीद की आस में  मलेशिया और फ्रांस जाने से पूर्व अपने प्रशिक्षक नामरुप के मृदुपवन कोंच एवं दिगंत गोगोई के दिशा निर्देश में श्रीमती  संदीपा अपना सतत प्रयास जारी रखी हुई है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल