फॉलो करें

राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र के प्रशिक्षक हैलाकांडी में कर रहे हैं वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम

43 Views
राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र के प्रशिक्षक डॉ मनीष राय ने असम के हैलाकांडी जिले के काटलीचेरा के रागांबाक में वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम किया। जिसमें गांव के लोगो को उन्होने वित्तीय रूप से जागरूक किया। डॉ मनीष राय ने लोगो को भारत सरकार कि जनकल्याणकारी योजना के बारे में बताया, जिससे आमजनता का फायदा हो सकता है । डॉ राय बताते हैं कि सरकार की ऐसी बहुत सी वित्तीय योजना आती है जो गांवो के सभी लोगो को पता नहीं चल पाता जिसके वजह से वो लोग इस सुविधा का फायदा नहीं उठा पाते है । सभी को जागरूक होकर आगे बढ़ते हुए स्वयं लाभ प्राप्त कर दुसरे लोगो को भी जागरूक करना होगा, सभी की उन्नति ही राष्ट्र की उन्नति है । डॉ राय खास तौर पे उनलोगो को अपना वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा जागरूक कर रहे हैं, जिनको भारत सरकार कि जनकल्याणकारी योजना के बारे में पता नहीं है। डॉ राय संचय और निवेश के उपर विशेष ध्यान देते हुए सभी को बता रहे कि आप सभी संचय के साथ साथ निवेश भी किजिए, संचय आपातकाल में काम आता है एवं निवेश से आमदनी बढ़ता है।इस अच्छे काम के प्रति नजर रखते हुए गांव के लोगो ने राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र के प्रशिक्षक तथा संतोष कुमार राय कॉलेज के अध्यापक डॉ मनीष राय का सराहना किया । इसके साथ – साथ स्वयं सहायता समूह के महिलाओं ने भी डॉ मनीष राय की सराहना की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल